About Us

आप सभी का स्वागत है technotak.com पर , technotak एक कंप्यूटर और technology से रिलेटेड जानकारी का एक ब्लॉग है जिसपर आपको कंप्यूटर और technology से रिलेटेड सभी परकार की जानकारी हर रोज पब्लिश की जाती है |

अगर आप बैसिक कंप्यूटर , ms ऑफिस , ms word , ms excel , ms powerpoint , ms windows , Blogging , internet , mobile phone , latest tech और टिप्स and ट्रिक्स से रिलेटेड जानकारी चाहते है तो आप भी हमारे इस ब्लॉग से जुड़ सकते है |

इस ब्लॉग का उद्ददेश्य technology से रिलेटेड जानकारी हिंदी में परदान करना है क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो technology के बारे में जानना तो चाहते है लेकिन tech के बारे में हिंदी में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण वो इससे वंचित रह जाते है इसलिए हमने इस ब्लॉग technotak.com को शुरू किया |

इस ब्लॉग में हम कंप्यूटर और tech से संबधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी डालने का पर्यास करेंगे और हम इसमें हर वो tech से संबधित जानकारी डालते है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है फिर भी आप tech से रिलेटेड किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते है और वो हमारे ब्लॉग पर नहीं है तो आप हमें कमेंट   करकर पूँछ सकते है |

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद technotak.com पर आने के लिए हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आ रहा है और अगर आप इस ब्लॉग से संबधित कोई सुझाव हमें देना चाहते है तो आप दे सकते है |