AMD और intel प्रोसेसर किया है – AMD और intel प्रोसेसर के बीच किया अंतर है – AMD vs intel processor in hindi

AMD और intel प्रोसेसर के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको डिटेल में जानकारी दी है अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते है की हमें कोनसा प्रोसेसर लेना चाहिए

तो आपके इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए हमने ये आर्टिकल लिखा है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप खुद निर्णय ले सकते है की आपके लिए कौनसा प्रोसेसर बेस्ट है

हमने इन दोनों प्रोसेसर को इस आर्टिकल में अच्छे से समझाया है इनके एडवांटेज और डिसएडवांटेज किया किया है इन सभी को अच्छे से समझाने की कोशिश की है तो चलिए AMD और intel प्रोसेसर के बारे में जानते है |

प्रोसेसर किया होता है – What is processor in hindi  

प्रोसेसर एक छोटी सी चिप होती है जो motherboard पर लगी होती है इसे CPU भी कहा जाता है CPU की full form ‘Central Processing Unit’ होती है |

इसमें लगातार प्रोसेसिंग चलती रहती है इसलिए इसको ठंडा रखने के लिए इस पर एक फैन लगा होता है ताकि प्रोसेसर गर्म ना हो और अच्छे से काम कर सके |

प्रोसेसर किया काम करता है

प्रोसेसर कंप्यूटर के दिमाग की तरह काम करता है प्रोसेसर का काम आप जो भी कंप्यूटर पर काम कर रहे है उसको प्रोसेस करना

अगर हम आसान भाषा में समझे तो मानलो आपने कोई app या सॉफ्टवेर ओपन करा तो आपने ये एक कमांड दिया है अब आपने जो app ओपन किया है उसको खुलने में कितना समय लगेगा ये आपके प्रोसेसर पर निर्भर करता है |

अब आपकी app ओपन हो गई है और आपकी कमांड का आपको आउटपुट मिल गया है आप कंप्यूटर को जो कमांड देते है प्रोसेसर उसको प्रोसेस कर आपको उसका आउटपुट देता है |

आपका जितना बढ़िया प्रोसेसर होगा उतनी ही जल्दी आपको आपकी कमांड का आउटपुट मिलेगा तो आपके कंप्यूटर की आउटपुट स्पीड आपके प्रोसेसर पर निर्भर करती है |

intel प्रोसेसर किया है – What is intel processor in hindi

intel का full form integrated electronics है जो कि एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना 18 जुलाई 1968 को Robert Noyce और Gordon Moore द्वारा की गई थी |

ये कंपनी कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए प्रोसेसर बनाती है और ये दुनिया की प्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जिसके प्रोसेसर सारी दुनिया में सबसे अधिक बिकते है इसका मुख्यालय Santa Clara , California में स्थित है |

AMD प्रोसेसर किया है – What is AMD processor in hindi

AMD का full form Advanced Micro Devices होता है ये एक अमेरिकन मल्टीनेशनल सेमीकंडक्टर कंपनी है इसकी स्थापना 1969 में Jerry Sanders और उसके दोस्तों ने की थी |

ये कंपनी प्रोसेसर , फ़्लैश मेमोरी , ग्राफ़िक्स प्रोसेसर और मदर बोर्ड चिप सेट इत्यादि का उत्पादन करती है इसका मुख्यालय Santa Clara  , California में स्थित है |

AMD और intel प्रोसेसर में किया अंतर है

AMD और intel प्रोसेसर किया है

AMD और intel दो अलग अलग कंपनिया है जो कंप्यूटर और laptops के लिए प्रोसेसर बनाती है जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है अब हम इन दोनों के बीच के अंतर को जानेगे की इनके बीच किया डिफरेंस होता है तो चलिए जानते है |

Price

प्रोसेसर खरीदते समय सबसे पहले बात आती है कीमत की अगर हम समान फीचर वाले दोनों प्रोसेसर की बात करे तो आपको intel का प्रोसेसर AMD प्रोसेसर की तुलना में महंगा मिलता है |

और AMD का प्रोसेसर सस्ता मिलता है इसलिए अगर आप कोई सस्ता लैपटॉप या कंप्यूटर ले रहे है तो आपको AMD प्रोसेसर के साथ जाना चाहिए |

Power

अगर हम बिजली खपत की बात करे तो intel के प्रोसेसर कम पॉवर consume करते है वहीं AMD के प्रोसेसर ज्यादा पॉवर consume करते है अगर आप लैपटॉप ले रहे है तो आपको intel की तरफ जाना चाहिए |

जिससे की आपके लैपटॉप का बैटरी बैकअप ज्यादा होगा और आप ज्यादा समय तक काम कर पाएंगे और अगर आप कंप्यूटर ले रहे है तो आप AMD प्रोसेसर खरीद सकते है |

Speed

प्रोसेसर में सबसे महत्वपूर्ण उसकी स्पीड होती है अगर हम स्पीड की बात करे तो intel प्रोसेसर की स्पीड अधिक होती है AMD प्रोसेसर की तुलना में

इसलिए इसका प्राइस थोडा सा ज्यादा होता है AMD प्रोसेसर को सस्ते लैपटॉप और कंप्यूटर को ध्यान में रखकर बनाया गया है |

Heating

intel के प्रोसेसर AMD की तुलना में कम हीट उत्पन करते है जैसे कि हमने ऊपर बताया है की AMD के प्रोसेसर ज्यादा पॉवर consume करते है तो जाहिर सी बात है की ये ज्यादा हीट पैदा करेंगे |

AMD ryzen प्रोसेसर के Advantage

  • अगर आप कम कीमत पर एक अच्छा प्रोसेसर लेना चाहते है तो आप AMD प्रोसेसर को चुन सकते है |
  • AMD का प्रोसेसर कंप्यूटर में अधिकतर हैवी काम को करने के लिए जाना जाता है जैसे बहुत हैवी गेमिंग , प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग इत्यादि |
  • AMD प्रोसेसर में inbuild ग्राफ़िक्स कार्ड आता है ये लगभग AMD के सभी प्रोसेसर के साथ आता है जिससे यूजर को इसे अलग से नहीं खरीदना पड़ता है जो AMD प्रोसेसर को और भी बेस्ट बनाता है |
  • AMD प्रोसेसर को overclocking करना थोडा सा आसान होता है intel की तुलना में |

AMD प्रोसेसर की Disadvantage

  • AMD का प्रोसेसर ज्यादा पॉवर का इस्तेमाल करता है
  • AMD के लैपटॉप का बैटरी बैकअप कम होता है intel की तुलना में क्योंकि ये ज्यादा बैटरी खाता है
  • AMD का प्रोसेसर ज्यादा हीट उत्पन करता है intel प्रोसेसर की तुलना में
  • इसकी स्पीड थोड़ी कम होती है

intel प्रोसेसर के Advantage

  • intel का प्रोसेसर कम पॉवर consume करता है कम पॉवर consume करने के बाद भी इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आती है |
  • intel कम पॉवर का इस्तेमाल करता है इसलिए ये कम हीट पैदा करता है जो इसे और भी ख़ास बनाता है |
  • intel के प्रोसेसर वाले लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी ज्यादा होता है क्योंकि ये कम बैटरी का इस्तेमाल करता है |
  • intel का प्रोसेसर प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग , 3D रेंडरिंग , विडियो रेंडरिंग , गेमिंग और हाई एंड सॉफ्टवेर installment etc. के लिए बेस्ट है |

intel के Disadvantage

  • intel का प्रोसेसर महंगा होता है अन्य प्रोसेसर की तुलना में
  • intel के प्रोसेसर में integrated ग्राफ़िक्स नहीं आता है स्पेशल एडिशन को छोड़कर जबकि AMD के सभी प्रोसेसर में integrated ग्राफ़िक्स आता है
  • intel के प्रोसेसर की overclocking करना बहुत मुश्किल है इसके लिए overclocking का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए जबकि AMD की overclocking करना थोडा आसान है |

Best processor for laptop in hindi

लैपटॉप के लिए intel का प्रोसेसर बेस्ट है इसमें आपको बैटरी बैकअप अधिक मिलता है और आप लम्बे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकते है और आपको overheating की समस्या भी देखने को नहीं मिलती है |

Best processor for Gaming

गेमिंग के लिए AMD का प्रोसेसर बेस्ट है आप इसके CPU में external ग्राफ़िक्स कार्ड लगाकर एक बेहतर गेमिंग PC बना सकते है और इस प्रोसेसर को अधिकतर गेमिंग के लिए ही बनाया जाता है |

AMD और intel प्रोसेसर में से कौनसा प्रोसेसर ख़रीदे

सबसे पहले आपको ये देखना होगा की आप किस काम के लिए प्रोसेसर खरीदना चाहते है उसके बाद ही ये निर्णय ले की आपको कौनसा प्रोसेसर खरीदना है |

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में बैसिक काम मूवी देखना , म्यूजिक सुनना , टाइपिंग सीखना या फिर बैसिक से कंप्यूटर सीखना तो आप बेझिझक AMD प्रोसेसर ले सकते है |

और ये सस्ता भी होता है और इस प्रोसेसर का कंप्यूटर या लैपटॉप आप को कम कीमत पर मिल जायेगा और अगर आप विडिओ एडिटिंग के लिए , ग्राफ़िक्स काम के लिए , गेम खेलने के लिए , सॉफ्टवेर बनाने के लिए और मल्टीटास्किंग के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है तो आपको intel का लेटेस्ट version का प्रोसेसर लेना चाहिए |

ये प्रोसेसर थोडा महंगा होता है इस प्रोसेसर के साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की कीमत तो बढ़ेगी लेकिन एक बार लेने के बाद ये लम्बे समय तक चलेगा और स्पीड वगैरह की परेशानी नहीं आएगी |

और AMD का प्रोसेसर भी बुरा नहीं है दोनों अपनी जगह ठीक है AMD का प्रोसेसर भी अपने बजट के हिसाब से अच्छी परफॉरमेंस देता है |

यहाँ तक मैंने आपको दोनों प्रोसेसर के बारे में डिटेल में अच्छे से बताया दिया है अब आप अपने बजट और काम के हिसाब से ये निर्णय ले की आपको कौनसा प्रोसेसर लेना है |

Conclusion : AMD और intel प्रोसेसर किया है – AMD और intel प्रोसेसर के बीच किया अंतर है

मैंने आपको इस आर्टिकल ‘AMD aur intel processor kya hai’ में इन दोनों को अच्छे से समझाने की कोशिश की है इनके बीच के अंतर को समझाया है

इनकी advantages और disadvantages को बताया है फिर भी आपका इनसे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है |

और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो ‘AMD aur intel processor kiya hai aur AMD aur intel processor ke beech kya antar hai’ के बारे में डिटेल में जानना चाहते है |

Read Also : RAM किया है RAM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi

Read Also : ROM किया है ROM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi

Read Also : HDD किया है HDD सम्पूर्ण  जानकारी

Read Also : SSD किया है SSD सम्पूर्ण  जानकारी

Read Also : 32 bit और 64 bit किया है

Leave a Comment