ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें – Blog ke liye free image

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें ये आर्टिकल आप के लिए ही है अगर आप भी ये जानना चाहते है कि आप अपने ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज कहाँ से ले सकते है

तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल  बैसिक से से डिटेल में जानकारी दी है कि आप अपने blog ke liye free image kaise लायें तो चलिए जानते है…

कॉपीराइट किया होता है

कॉपीराइट दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है कॉपी+राईट , कॉपी यानि नक़ल या पर्तिलिपि और राईट मतलब अधिकार , तो कॉपीराइट का मतलब हुआ पर्तिलिपि का अधिकार ,

अगर हम आसान भाषा में समझे तो मानलो आप कोई एक बुक लिखते हो तो उस बुक का अधिकार आपको होता है जैसे : बुक को संशोधित करना , उसे पब्लिश करना , उसकी पर्तिलिपि बनाना और उसे बेचना

ये सारे अधिकार उसके असली मालिक के पास होते है अगर कोई दूसरा व्यक्ति इसकी कॉपी करता है और उसे पब्लिश करता है

तो ये कॉपीराइट लॉ का उल्लंघन होता है और कॉपीराइट लॉ का उल्लंघन करने पर इसमें सजा का भी प्रावधान है कॉपीराइट का एक सिंबल होता है जिसमे कैपिटल © एक गोले में बंद होता है

स्वतंत्र भारत में पहली बार 1957 में कॉपीराइट एक्ट बना जिसे कॉपीराइट एक्ट 1957 के नाम से जाना जाता है जिसे 21 जनवरी 1958 को लागू किया गया

कॉपीराइट एक्ट के तहत साहित्य कार्य , संगीत सम्बन्धी कार्य , सिनेमेट्रोग्राफ फिल्म ,आर्किटेक्चर blue प्रिंट , कलात्मक कार्य , नाटकीय कार्य ,कंप्यूटर प्रोग्राम या सॉफ्टवेर और साउंड रिकॉर्डिंग etc. कार्य आते है

ब्लॉग के लिए इमेज कियूं जरूरी है

अगर आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उसपर टेक्स्ट लिखना ही जरूरी नहीं है आजकल लोग टेक्स्ट से ज्यादा इमेज देखना पसंद करते है

वो आपने जरूर सुना होगा की एक अच्छी इमेज हजार शब्दों से ज्यादा बयां कर देती है इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट में अपनी पोस्ट से रिलेटेड अच्छी इमेज जरूर लगाएं और पोस्ट को अपलोड करते समय अपनी इमेज को alt tag के साथ ही अपलोड करे

इससे आपको seo करने में मदद मिलती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है और इमेज हमारे ब्लॉग की खूबसूरती भी बढ़ा देती ह

Read Also : SEO किया होता है SEO kya hota hai SEO कैसे करते है

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड करने की टॉप वेबसाइटस

 अब में आपको बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से डाउनलोड कर सकते है

मैंने आपके लिए कुछ कॉपीराइट फ्री websites ढूंढी है जहाँ से आप अपने लिए फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है

चलिए जानते है उन  websites के बारे में…

Pexels

ये वेबसाइट बहुत जबरजस्त वेबसाइट है यहाँ पर आपको कई कैटगरी में images मिल जाते है इस वेबसाइट पर आपको मुख्य रूप से website डिजाईन , ग्राफ़िक डिजाईन, कंप्यूटर और app development etc. के images हाई quality में मिलते है इस वेबसाइट को 2015 में शुरू किया गया |

Foodies Feed

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस वेबसाइट पर फ़ूड से रिलेटेड images मिलते है जिनका भी फ़ूड से रिलेटेड ब्लॉग है उनके लिए ये best फ्री वेबसाइट है

आपको यहाँ पर अलग अलग परकार के फ़ूड की images मिल जाती है वो भी हाई quality में |

Picjumbo

इस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी केटेगरी के इमेज मिल जाते है जैसे : फ़ूड , technology , नेचर , फैशन , animals , कंप्यूटर , travelling , और business etc.

इस वेबसाइट पर पर्तिदिन बहुत सारे images डाले जाते है और images कि quality भी बहुत अच्छी होती है

इस पर रजिस्टर किये बिना भी आप images डाउनलोड कर सकते है यहाँ पर आपको फ्री images के साथ साथ प्रीमियम इमेज भी मिलते है |

Free Stocks

इस  वेबसाइट पर आपको animals , सिटी , आर्किटेक्चर , फैशन , फूड्स and ड्रिंक्स , नेचर , ऑब्जेक्ट्स and technology , से रिलेटेड इमेज मिलती है  

आप यहाँ पर किसी केटेगरी को सेलेक्ट कर उससे रिलेटेड इमेज देख सकते है |

Morguefile

यहाँ पर आपको लगभग हर केटेगरी से रिलेटेड फोटोज and वीडियोस मिल जाते है यहाँ पर आपको 4000 से अधिक images का कलेक्शन मिल जाता है

इस वेबसाइट की ख़ास बात ये है कि आप यहाँ से images डाउनलोड करने से पहले उसे एडिट भी कर सकते है

और इमेज डाउनलोड करने से पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ता है

Pixabay

यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है इस पर आपको लगभग हर केटेगरी के images बहुत अच्छी quality में मिल जाते है जिनको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है

ये वेबसाइट बहुत सारे photographers की एक कम्युनिटी है जो अपनी अलग अलग केटेगरी में फोटो अपलोड करते है इस वेबसाइट पर 9 लाख से अधिक images का कलेक्शन है

Designers pics

इस वेबसाइट पर अलग अलग केटेगरी जैसे : wild लाइफ people , conepts , आर्किटेक्चर,things , फूड्स और technology etc.से रिलेटेड इमेज मिल जाते है

जिन्हें आप हाई resolution में डाउनलोड कर सकते है ये वेबसाइट एक इंडियन ब्लॉगर द्वारा बनाई गई है

Negative Space

इस वेबसाइट पर भी आपको सभी केटेगरी से रिलेटेड images मिल जाते है पर्सनल और कमर्शियल यूज के लिए CCO लाइसेंस के साथ इस वेबसाइट पर हर सप्ताह लगभग 20 images अपलोड होती है जिन्हें आप आसानी से हाई quality में डाउनलोड कर सकते है |

Flickr

flickr एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है यहाँ पर आपको लाखो images मिल जाते है और यहाँ पर आपको जो फ्री images मिलते है शायद ही कहीं और मिले

इस वेबसाइट पर हजारो photographers डेली images अपलोड करते है यहाँ पर आपको बहुत अच्छी quality में images मिलते है

इस वेबसाइट का अपना flickr app भी है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी डाउनलोड कर सकते है

StockSnap.io

इस वेबसाइट को यूज करना बहुत आसान है आप यहाँ से अपने ब्लॉग के लिए आसानी से इमेज ढूंढ सकते है इस पर सारे images CCO लाइसेंस के साथ अपलोड किये जाते है

और इस वेबसाइट पर हाई quality में डेली इमेज अपलोड किये जाते है |

Unsplash

यहाँ पर भी आपको कई केटेगरी में images मिल जाते है परन्तु आपको यहाँ पर ज्यादातर नेचर से रिलेटेड images मिलते है

यहाँ पर हर 10 दिन में 10 images डाले जाते है अगर आप इसको सब्सक्राइब कर लेते है ये images आपकी ईमेल पर भेज दिए जाते है

और ये सारे images हाई resolution में होते है और CCO लाइसेंस के अंतर्गत आते है |

iso republic

यहाँ पर आपको हजारो images और वीडियोस CCO लाइसेंस के अंतर्गत मिल जाते है और आप यहाँ पर अपने टॉपिक से रिलेटेड images सर्च करे उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

Split Shire

यहाँ पर आपको बहुत सारी केटेगरी से रिलेटेड images मिल जाते है इस वेबसाइट को एक web डिज़ाइनर ne बनाया है

इन फोटोज को आप पर्सनल या प्रोफेशनल कामो के लिए यूज कर सकते है और images को आप बिना रजिस्टर किये भी डाउनलोड कर सकते है |

Kaboompics

इस वेबसाइट पर आप अपने इमेज के width साइज़ को अपने हिसाब से कर सकते है और अपने टॉपिक से रिलेटेड इमेज को सर्च कर हाई resolution में आसानी से डाउनलोड कर सकते है

और इन्हें अपने पर्सनल और कमर्शियल काम के लिए यूज कर सकते है

ये कुछ websites थी जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज ले सकते है और यहाँ तक आपको कॉपीराइट और  अपने ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लाये अच्छे से समझ आ गया होगा |

नोट : आपको ऊपर हमने जितनी वेबसाइट बताई है ये वेबसाइट या तो creative common zero या फिर creative common with attribution लाइसेंस पर काम करती है

इसलिए फिर भी में आपको सलाह देता हूँ कि इन images का यूज करने से पहले इनके बारे में research जरूर कर लें तभी अपने ब्लॉग में इनका यूज करे |

Conclusion : ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें

 मैंने आपको ‘ ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें ‘ इस आर्टिकल में बिलकुल आसान भाषा में आपको समझाया है कि आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री में इमेज कहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

लेकिन फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है

अगर आपको हमारा आर्टिकल blog ke liye freeimage kahan se laye पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है जो इसके बारे में जानना चाहते है |

Read Also : SEO किया होता है SEO kya hota hai SEO कैसे करते है

Read Also : ब्लॉग किया होता है ब्लॉग कैसे शुरू करे

Leave a Comment