ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाये – blog ke liye image kaise banaye

‘ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाये’ मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से डिटेल में जानकारी दी है कि आप अपने ब्लॉग के लिए अपना खुद का इमेज कैसे बना सकते है |

अगर आप भी ये जानना चाहते है की हम अपने ब्लॉग के लिए खुद का एक अच्छा इमेज कैसे बना सकते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल ‘ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाए’ को पढने के बाद कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने ब्लॉग के लिए एक शानदार इमेज बना सकते है तो चलिए शुरू करते है….

ब्लॉग के लिए इमेज कियूं जरूरी है

ब्लॉग में एक अच्छे टेक्स्ट आर्टिकल के अलावा एक अच्छी इमेज का होना भी बहुत जरूरी है अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज का यूज करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है |

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर एक अच्छा सा attractive इमेज या थंबनेल लगाते है तो जब भी वो इमेज लोगो के सामने आएगा तो लोग उस पर क्लिक किये बिना रह ही नहीं सकते

और वो इस पर क्लिक करेंगे और आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक बढेगा जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने आर्टिकल से रिलेटेड इमेज डालेंगे तो आपका आर्टिकल और भी आकर्षक लगेगा |

और लोग उसे पढना पसंद करेंगे आपके ब्लॉग पोस्ट की images आपको SEO करने में भी मदद करती है जिससे आपके ब्लॉग पर organic ट्रैफिक बढेगा और आपका ब्लॉग ग्रो होगा |

ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाए

इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसे websites और apps है जिनपर आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए आकर्षक images और थंबनेल बना सकते है |

और अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है में आपको ऎसी ही कुछ websites और apps बता रहा हूँ जिनपर आप अपने ब्लॉग के लिए images बना सकते है |

तो चलिए जानते है उन वेबसाइट के बारे में :

ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाये

Pixellab से इमेज कैसे बनाए

अब में आपको step by step बताऊंगा की आप pixellab से फ्री में इमेज कैसे बना सकते है तो चलिय जानते है…

  • सबसे पहले आपको अपने google playstore से PixelLab app को डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको pixellab app को ओपन करना है और सबसे ऊपर राईट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना है
  • थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ से अपने इमेज का साइज़ सेलेक्ट कर लेना है यहाँ पर आपको कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे youtube थंबनेल , youtube चैनल बैनर , facebook कवर etc. और यहाँ से आपको custom size का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और अपनी इमेज के हिसाब से width और हाइट सेलेक्ट कर लेनी है |
  • अब आपको अपनी इमेज के लिए background सेलेक्ट कर लेना है आप background अपनी गैलरी से भी सेलेक्ट कर सकते है या फिर apps backgrounds होते है आप उन्हें भी सेलेक्ट कर सकते है |
  • और background में फोटो लगाना नहीं चाहते हो तो आप नीचे चोथे ऑप्शन को सेलेक्ट कर colour ऑप्शन पर क्लिक करकर अपनी पसंद का कोई भी background लगा सकते है
  • अगर आप अपनी गैलरी से कुछ भी add करना चाहते है तो आपको सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और ‘from gallery’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपनी गैलरी से फोटो सेलेक्ट  कर लेना है |
  • अगर आप कुछ टेक्स्ट add करना चाहते है तो आपको नीचे second ऑप्शन A पर क्लिक कर टेक्स्ट add कर सकते है
  • अगर आप टेक्स्ट में कुछ भी changes करना चाहते है तो आपको नीचे ‘A’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहाँ से आप टेक्स्ट का , colour ,एडिट , कॉपी , position , साइज़ , फॉण्ट , स्टाइल , background , और डिलीट etc. कर सकते है आप इन options का यूज करकर अपने टेक्स्ट को attractive बना सकते है |
  • और इस तरह इमेज बनाकर आप उसे यहाँ से शेयर कर सकते है और अपनी गैलरी में save कर सकते है |

इस तरह आप भी step by step इमेज बना सकते है ये हमने आपको pixellab के कुछ features बताये है और भी बहुत सारे features है जिनका यूज आप इस्तेमाल करते समय धीरे धीरे सीख जायेंगे |

pixellab से इमेज कैसे बनाते है इसके लिए मैंने आपको एक छोटा सा विडियो दिया है जिससे आपको समझने में थोड़ी आसानी होगी की pixellab से इमेज कैसे बनाते है

Canva से इमेज कैसे बनाए

canva से आप दो तरीके से इमेज create कर सकते है चलिए अब में आपको बताता हूँ की आप canva से किस तरह इमेज create कर सकते है

  • आपको अपने गूगल सर्च बॉक्स में canva डालना है और सर्च कर देना है और canva की वेबसाइट को ओपन कर लेना है
  • दूसरा आप गूगल playstore से canva का app डाउनलोड कर सकते है और इमेज create कर सकते है
  • जब आप canva.com को ओपन करते है तो आपको यहाँ पर अपना अकाउंट create करना पड़ता है
  • जब आप canva पर अपना अकाउंट ओपन कर लेते है तो आपके सामने canva का homepage ओपन हो जाता है यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे : social media से रिलेटेड किसी पोस्ट के लिए इमेज बनाना , instagram पोस्ट , facebook पोस्ट , youtube थंबनेल , और youtube चैनल etc.
  • canva के homepage पर आपको सर्च बॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है जिस पर आप कोई भी टेम्पलेट्स, background या जिस प्लेटफार्म के लिए इमेज बनाना चाहते है यहाँ से आसानी से खोज सकते है
  • जब आप canva को ओपन करते है तो उसके homepage पर सबसे ऊपर राईट साइड में create डिजाईन का ऑप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है
  • जब आप create a डिजाईन पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ से custom साइज़ पर क्लिक करकर अपने इमेज का साइज़ सेलेक्ट कर लेना है जिस भी साइज़ में आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज बनाना चाहते है
  • साइज़ सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है यहाँ से आपको अपनी इमेज का background सेलेक्ट करना है उसके लिए आप कोई टेम्पलेट , colour , या फिर अपनी gallery से सेलेक्ट कर सकते है
  • अपनी गैलरी से कोई फोटो सेलेक्ट करने के लिए आपको यहाँ अपलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है और आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी और यहाँ से आप कोई फोटो सेलेक्ट कर लेना है
  • अपनी इमेज में कोई टेक्स्ट add करने के लिए आपको यहाँ पर टेक्स्ट का ऑप्शन मिलता है यहाँ से कोई भी टेक्स्ट heading , subheading और title etc. का यूज कर सकते है
  • यहाँ पर आपको elements का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर आप अलग अलग परकार के elements का यूज कर सकते है जैसे : ग्राफ़िक्स , stickers , लाइन्स and shapes और वीडियोस etc.
  • आप जब more के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको canva के और भी बहुत सारे features मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है
  • इमेज तैयार होने के बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने ब्लॉग के लिए यूज कर सकते है

ये कुछ canva के हमने आपको features बताये है जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से एक अच्छी इमेज बना सकते है और भी बहुत सारे canva के features है जिन्हें आप canva के इस्तेमाल से धीरे धीरे सीख जायेंगे |

Picsart से इमेज कैसे बनाए

आप picsart से भी एक इमेज बना सकते है picsart से इमेज बनाने के लिए आपको इसे गूगल playstore से डाउनलोड करना पड़ेगा

या फिर आपको अपने गूगल पर picsart सर्च करना होगा और इसकी वेबसाइट पर भी इमेज बना सकते है इमेज बनाने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और जिस तरह मैंने pixellab और canva के features के बारे में बताया है वो features भी लगभग आपको यहाँ पर मिल जाते है आप अपने लिए एक अच्छा सा इमेज create कर सकते है |

ms word और ms paint

ms word और ms paint बार भी आप आसानी से एक अच्छा इमेज बना सकते है यहाँ पर भी आपको अपनी इमेज को crop , resize ,colour , edit , और टेक्स्ट etc. के ऑप्शन मिलते है जिनकी मदद से आप अपने इमेज को attractive बना सकते है |

Read Also : ब्लॉग किया होता है ब्लॉग कैसे शुरू करे

इमेज का साइज़ कम करे

जब आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज बना ले तो उसे अपलोड करने से पहले उसका साइज़ कम जरूर कर ले अगर आप हाई साइज़ में अपनी इमेज को अपलोड देते है तो इससे वेबसाइट पर लोड पड़ता है |

और जितना ज्यादा लोड आपकी वेबसाइट पर होगा उतनी ही देर से आपकी वेबसाइट खुलेगी तो यूजर आपकी वेबसाइट को छोड़कर किसी दूसरी वेबसाइट पर चला जाएगा |

जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में कमी आएगी और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा इसलिए जब भी आप अपने ब्लॉग पर इमेज डाले तो साइज़ कम करकर ही डाले |

इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जिनपर आप फ्री में अपने इमेज का साइज़ कम कर सकते है जैसे tinypng.com पर आप अपनी इमेज का साइज़ कम कर सकते है |

या फिर आप कोई गूगल playstore से compress इमेज वाला app डाउनलोड कर सकते है और इसकी मदद से आप अपनी इमेज का साइज़ कम कर सकते है और आपकी इमेज quality पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है |

ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली इमेज कैसे बनाए

अपने ब्लॉग पोस्ट के इमेज को रैंक कराने के लिए उसका seo करना पड़ता है तो चलिए में आपको कुछ पॉइंट्स बताता हूँ जिनकी मदद से आप अपनी इमेज का seo कर सकते है

  • जब भी आप अपनी इमेज को वर्डप्रेस पर अपलोड करे तो इमेज के title में अपने मुख्य keyword को लिखे जिस पर आप पोस्ट लिख रहे है
  • आपको अपनी इमेज के description में भी अपने मुख्य keyword को डालना है
  • इमेज के साइज़ को कम रखे ताकि लोडिंग स्पीड अच्छी रहे
  • इमेज के alt tag में भी मुख्य keyword को लिखे
  • इमेज के कैप्शन में भी मुख्य keyword का यूज करे जिस keyword पर आप अपनी पोस्ट को रैंक कराना चाहते है
  • इमेज की quality अच्छी होनी चाहिए

self create इमेज के फायदे किया किया है

  • जब आप खुद से इमेज बनायेंगे तो आपको कॉपीराइट का 1% परसेंट भी डर नहीं होगा
  • जब आप खुद इमेज बनायेंगे तो वो आपकी यूनिक इमेज होगी और गूगल ऎसी वेबसाइट को पसंद करता है जिनकी यूनिक इमेज होती है और आपकी पोस्ट के रैंक होने के chances होते है |
  • जब आप खुद इमेज बनायेंगे तो आप पोस्ट से रिलेटेड ही इमेज बनाए जिससे आपके users को उसे समझने में आसानी होगी
  • आपकी इन्टरनेट पर अलग पहचान बनेगी और ऑडियंस आपको पसंद करेगी
  • आपकी site की रैंकिंग अच्छी होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा visitors आपकी वेबसाइट पर आयेंगे |

Conclusion : ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाए – Blog ke liye image kaise banaaye

‘ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाए’ में उम्मीद करता हूँ की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से समझाने कि कोशिश की है अगर आपको हमारा ये आर्टिकल ‘blog ke liye image kaise banaye’ पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है जो ये जानना चाहते है की ब्लॉग के लिए अपना खुद का इमेज कैसे बनाये |

Read Also : SEO किया होता है SEO kya hota hai SEO कैसे करते है

Read Also : ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें 

Read Also : ब्लॉग किया होता है ब्लॉग कैसे शुरू करे

Read Also keyword research किया होता है keyword research कैसे करते है

Read Also : ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे

Leave a Comment