किया आप ये जानना चाहते है कि ब्लॉग किया होता है और बिलकुल बेसिक से ब्लॉग कैसे शुरू करे तो अब आपको चिंता करने करने की कोई जरूरत नहीं है
क्योंकि आप बिलकुल सही जगह पर आये है में आपको इस पोस्ट में बिलकुल बेसिक से बताऊंगा कि ब्लॉग किया होता है और आप अपना ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते है |
इस पोस्ट को पढने के बाद आपको कहीं और जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए शुरू करते है |

ब्लॉग किया होता है
एक web log,जिसे की shortened फॉर्म में ‘ब्लॉग’ कहा जाता है | ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है जहाँ पर रेगुलर कंटेंट(blog posts) डालते रहते है |
इस तरह ब्लॉग आपको एक relevant ऑडियंस के साथ जोड़ने का काम करता है | तथा यह ब्लॉग पर्सनल या फिर किसी भी उद्देश्य से बनाया जा सकता है | ब्लॉग पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है |
जिसमे आपकी रुचि हो ब्लॉग के जरिये आप ऑनलाइन पेसे भी कमा सकते है जेसे बहुत से लोग पैसे कमा रहे है | ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे बारे में हम आगे बात करेंगे |
ब्लॉग पोस्ट किया होता है
ब्लॉग पोस्ट उस आर्टिकल या इनफार्मेशन को कहा जाता है जो कि ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉग पर लिखा जाता है | उदहारण के लिए ,यह आर्टिकल जिसे आप पढ़ रहे है यह एक ‘blog post’ है यह मेरे द्वारा लिखी गई है |
ब्लॉगर किया होता है
जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉग्गिंग करता है , ब्लॉगर असल में उस ब्लॉग का मालिक होता है जो उस ब्लॉग को मैनेज करता है , उस पर नए नए आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखता है उसी को हम ब्लॉगर कहते है |
ब्लॉग्गिंग किया होती है
ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है कि वो सभी कार्य जो एक ब्लॉगर नियमित रूप से करता है | जेसे ब्लॉग पर अच्छी अच्छी informative पोस्ट डालना , उसका डिजाईन सुधारना , seo करना , शेयरिंग करना और ब्लॉग से रिलेटेड जितने भी काम होते है इन सभी कामो को मिलाकर इसी को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है |
अब आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा बोहोत समझ में आ गया होगा तो अब हम सीखेंगे कि ब्लॉग केसे बनाते है चलिए शुरू करते है ..
ब्लॉग कैसे शुरू करे
ब्लॉग शुरू करना बहुत आसान है ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको एक टॉपिक चूज करना है | जिस पर आप लिखना चाहते है उसके बाद आपको डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना है
फिर इनको सेटअप करना है , सेटअप करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जाता अब आप इस पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है | ब्लॉग शुरू करने से पहले ब्लॉग टॉपिक का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है |
ब्लॉग टॉपिक कैसे चुने
ब्लॉग तो सभी शुरू कर सकते है पर ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट करना थोडा सा मुश्किल काम है | तो इसलिए हम आपको बताएँगे कि ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
- जिस टॉपिक में आपको इंटरेस्ट हो उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जिस टॉपिक के बारे में आपको लिखना या पढना पसंद हो | और जिस टॉपिक पर आप लगातार लिख सकते है ऐसा नहीं कि आपने कुछ पोस्ट लिखे और फिर उसको छोड़ दिया | इस तरह आप ब्लॉग्गिंग में ग्रो नहीं कर पाओगे आपके अपने टॉपिक से रिलेटेड लगातार पोस्ट करते रहना है |
- जिन टॉपिक्स के बारे में लोग सर्च करते हो ऐसा नहीं कि आपका किसी एक ऐसे टॉपिक में इंटरेस्ट हो | जिसके बारे में लोग जानना ही नहीं चाहते हो तो फिर उसका आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा | आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आपका ब्लॉग ग्रो नहीं करेगा |
अब आप लोग ये सोच रहे होंगे कि ये केसे पता करे कि लोग किन किन टॉपिक्स के बारे में सर्च करते है तो उसके लिए हम Google Trends का इस्तेमाल करेंगे |
आप जिस टॉपिक के बारे में देखना चाहते है उस टॉपिक को आप गूगल ट्रेंड के सर्च बॉक्स में डालेंगे और सर्च करेंगे अगर ट्रेंड में ग्राफ 50% से ऊपर आता है तो आप उस टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है लोग हेल्थ , बिज़नेस आइडियाज , motivational आर्टिकल , मोबाइल , गैजेट्स , educational टॉपिक्स , जॉब vacancies , करियर एडवाइस , फाइनेंस , और technology etc. के बारे में डेली सर्च करते है |
आप इन टॉपिक्स से आईडिया लेकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है
यहाँ तक अब आपको समझ में आ गया होगा कि टॉपिक का चुनाव केसे करना है अब हम जानेंगे कि डोमेन नाम और होस्टिंग किया होता है उनको केसे और कहाँ से ख़रीदे |
डोमेन नाम किया होता है
डोमेन नाम आपके ब्लॉग या वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे हम डोमेन नाम कहते है | उदाहरण के लिए जैसे google.com , facebook.com , technotak.com , etc. ये सभी डोमेन names है |
अगर इनमे से हम किसी को इन्टरनेट पर सर्च करते है तो हमें इनका डोमेन नाम लिखना होगा जेसे हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आप को google में या किसी भी अन्य सर्च इंजन में technotak.com टाइप करना होगा |
जिससे डायरेक्ट आप हमारे ब्लॉग पर आ सकते है ये technotak.com हमारे ब्लॉग का डोमेन नाम है इसी तरह आप भी अपना डोमेन नाम ले सकते है |
अब आपको ये पता चल गया होगा कि डोमेन नाम किया होता है अब में आपको बताऊंगा कि डोमेन नाम केसे सेलेक्ट करे |
डोमेन नाम कैसे चुने
- डोमेन नाम short होना चाहिए जिससे लोगो को याद करने में आसानी हो और बिलकुल साधारण सा नाम होना चाहिए जिससे लोगो को याद रह सके ऐसा नहीं कि आपने कोई ऐसा नाम रख लिया जो लोगो को याद ही नहीं रहता हो और लोग आपका blog पोस्ट पढना चाहते हो पर नाम याद ना रहने कि वजह से वो उसको सर्च नहीं कर पाएंगे जिससे आपको ट्रैफिक नहीं आएगा और आपका ब्लॉग ग्रो नहीं करेगा |
- आपके ब्लॉग का नाम आपके निच(टॉपिक) से मिलता जुलता होना चाहिए जिससे लोगो को ये समझने में आसानी हो कि ये ब्लॉग किसके बारे में है जेसे अगर आप technology से रिलेटेड कोई ब्लॉग बनाना चाहते है तो उसमे technology से रिलेटेड कीवर्ड जरूर डाले |
- आपके डोमेन नाम में कोई symble , hyphen , or numbers नहीं होना चाहिए क्योंकि लोगो को याद नहीं रहता है कि कहाँ कहाँ पर hyphen या symble लगाना है और कोशिश ये करे कि आपका नाम दो या तीन शब्द में हो |
अब आपको आईडिया लग गया होगा कि डोमेन नाम केसे चुनना है अब में आपको कुछ डोमेन नाम जनरेटर वेबसाइट बता रहा हूँ जहाँ पर आप अपने टॉपिक से रिलेटेड नाम डालकर डोमेन नाम देख सकते है और आईडिया ले सकते है |
GoDaddy , big rock , bluehost, और hostinger etc. ये कुछ वेबसाइट जहाँ पर आप अपने लिए डोमेन नाम देख सकते है |
डोमेन नाम कहाँ से खरीदे
इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जो डोमेन नाम रजिस्टर करती है में आपको कुछ वेबसाइट बता रहा हूँ जहाँ पर आप एक अच्छे दाम में डोमेन नाम खरीद सकते है
जेसे , GoDaddy , big rock , bluehost , etc. से आप डोमेन नाम खरीद सकते है मेने अपना डोमेन नाम godaddy से ख़रीदा है क्योंकि यहाँ पर अच्छे दाम में डोमेन मिल जाता है आप भी खरीद सकते है और यहाँ पर पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है |
चलिए जानते है कि godaddy से डोमेन कैसे खरीदते है
step:1 सबसे पहले आपको गूगल में या किसी भी सर्च इंजन बॉक्स में godaddy डालना है और सर्च कर देना है और इस पर क्लिक कर आप godaddy के homepage पर पहुँच जायेंगे |
step:2 homepage पर आपको godaddy का सर्च बॉक्स मिलेगा आपको इसमें अपना डोमेन नाम डालना है और सर्च कर देना है और फिर आपको add to cart पर क्लिक करना है |
step:3 add to cart पर क्लिक करने के बाद आपको continue to cart पर क्लिक करते जाना है और आपको i’m ready to pay का ऑप्शन मिलेगा
इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट के कई ऑप्शन खुल जायेंगे और आप यहाँ से पेमेंट कर अपना डोमेन नाम खरीद सकते है | इस तरह आसानी से आप एक डोमेन नाम खरीद सकते है |
होस्टिंग किया होती है
होस्टिंग का हिंदी में अर्थ होता है ‘मेजबानी’ जिस तरह डोमेन नाम किसी वेबसाइट या ब्लॉग का पता होता है उसी तरह web hosting उस ब्लॉग या वेबसाइट का घर होता है |
जैसे हमें घर बनाने के लिए जमीन कि जरूरत होती है उसी तरह अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने उस पर इमेज या विडियो अपलोड करने के लिए स्पेस कि जरूरत पड़ती है |
वो स्पेस या जगह हमें web hosting कंपनियां परदान करती है | अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल पर रैंक कराने के लिए हमें एक अच्छी होस्टिंग कि जरूरत पड़ती है
इसलिए हम आपको आगे बताएँगे कि होस्टिंग आपको कहाँ से खरीदनी चाहिए |
होस्टिंग कहाँ से लें
आपको बहुत सारी ऐसी कंपनिया मिल जाएँगी जो आपको web hosting सेल करती है | ध्यान रहे कि web hosting खरीदने से पहले आपको ये देख लेना चाहिए कि बहुत सी अच्छी कंपनिया आपको होस्टिंग के साथ साथ डोमेन नाम भी फ्री में देती है
अपनी सेल को बढाने के लिए , आप डोमेन नाम खरीदने से पहले ये चेक कर ले कि कोनसी कंपनी फ्री में hosting के साथ साथ डोमेन फ्री में दे रही है
फिर आपको अलग से डोमेन खरीदना नहीं पड़ेगा | ध्यान रहे कि होस्टिंग कंपनी अच्छी होनी चाहिए कभी फ्री डोमेन के चककर में ख़राब होस्टिंग ले लो
होस्टिंग खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे जैसे :
- फ्री वाली होस्टिंग कभी मत ले बहुत सी कंपनिया फ्री में होस्टिंग देती है और फ्री होस्टिंग लेकर आप कभी भी एक सक्सेसफुल ब्लॉग नहीं बना सकते | प्राइस अच्छा होना चाहिए ज्यादा महंगी भी नहीं होनी चाहिए और ज्यादा सस्ती भी, क्योंकि जो ज्यादा सस्ती होगी उसकी होस्टिंग अच्छी नहीं होगी जो आपको नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इस पर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉग रन नहीं कर सकते इसलिए जब आप एक ब्लॉग शुरू कर रहे है तो आपको थोडा इन्वेस्टमेंट तो करना होगा |
- होस्टिंग स्पीड हाई होनी चाहिए अगर होस्टिंग स्पीड हाई नहीं होगी तो यूजर आपके ब्लॉग को बंद कर दूसरी जगह चला जायेगा इसलिए होस्टिंग स्पीड हाई होनी चाहिए |
- और कंपनी का सपोर्ट होना चाहिए अगर web hosting से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आती है तो कंपनी कि तरफ से आपको कैसा सपोर्ट मिल रहा है ये बहुत जरूरी है |
अब में आपको कुछ web hosting सेल करने वाली कंपनियों के बारे में बता रहा हूँ जैसे, godaddy , a2hosting , hostinger , blue host , hostgater, और siteground etc. और भी ऐसी बहुत सारी कंपनिया है जो web hosting सेल करती है |
मैंने hostinger से होस्टिंग खरीदी है आप जहाँ चाहे वहाँ से खरीद सकते है | hostinger आपको अच्छी और नोर्मल प्राइस वाली होस्टिंग परदान करती है यहाँ पर आपको एक साल के प्लान के साथ डोमेन नाम फ्री में मिल जाता है |
चलिय जानते है कि hostinger से होस्टिंग केसे खरीदते है
step:1 सबसे पहले आपको google में या किसी अन्य सर्च इंजन में hostinger टाइप करकर उसको सर्च कर देना है और उस पर क्लिक करना है |
step:2 क्लिक करने के बाद आपके सामने hostinger का homepage ओपन हो जायेगा और जो भी प्लान आपको पसंद आता हो उसको add to cart पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ जायेंगे |
step:3 अब आपके सामने पेमेंट के कई ऑप्शन खुल जायेंगे उसमे से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको submit secure payment का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करकर आप पेमेंट कर देंगे | इस तरह आप भी आसानी से होस्टिंग खरीद सकते है
इस तरह आप डोमेन एंड होस्टिंग खरीद सकते है और खरीदने के बाद आपको इनको एक साथ कनेक्ट करना है और सेटअप करना है | और अच्छे से सेटअप करने के बाद आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है
Conclusion : ब्लॉग किया होता है ब्लॉग कैसे बनाये
मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से समझाने कि कोशिश की है , कि ब्लॉग किया होता है और ब्लॉग कैसे बनाते है |
फिर भी आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है और अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया है |
तो आप उन लोगों को शेयर कर सकते है जो ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है कि ब्लॉग्गिंग किया होती है |
Read Also : SEO किया होता है SEO kya hota hai SEO कैसे करते है
Read Also : ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें
Read Also : keyword research किया होता है keyword research कैसे करते है
Read Also : ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे