Core i3 i5 i7 और i9 किया है – Core i3 i5 i7 difference in hindi

इस आर्टिकल मे , में आपको आपको डिटेल में बताऊंगा की Core i3 i5 i7 और i9 किया है जब भी आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते है तो आप इसकी रैम , रोम , हार्ड डिस्क , स्क्रीन , motherboard , चिपसेट और प्रोसेसर को देखते है

लेकिन इस आर्टिकल में हम प्रोसेसर के बारे में जानेंगे मार्किट में सबसे ज्यादा दो कंपनियों के प्रोसेसर पोपुलर है intel और amd , लेकिन हम intel प्रोसेसर की सीरीज i3 i5 i7 और i9 के बारे में बात करेंगे कि इन सब में किया डिफरेंस होता है |

इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी प्रोसेसर से रिलेटेड आपके सारे सवालो के जवाब इस आर्टिकल में मिल जायेंगे तो चलिए शुरू करते है

प्रोसेसर किया है – What is processor in hindi

हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में जितने भी काम होते है वो सारे काम प्रोसेसर ही कण्ट्रोल करता है आप चाहे कोई गेम खेलते हो या ब्राउज़र पर काम करते हो उसके लिए हमें एक पावरफुल प्रोसेसर की जरूरत पड़ती है इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है |

intel किया है

intel एक माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है जिसने सबसे पहले माइक्रोप्रोसेसर बनाना शुरू किया ये दुनिया में सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है |

ज्यादातर कम्पनीज अपने कंप्यूटर में intel का प्रोसेसर इस्तेमाल करती है intel ने मार्किट में बहुत सारे प्रोसेसर उतारे है वो समय समय पर अपने प्रोसेसर को अपडेट करती रहती है |

वर्तमान समय में intel के कोर i3 , कोर i5 और कोर i7 अधिक प्रचलन में है जिनके बारे में , में आपको आगे विस्तार से बताऊंगा |

Read Also : AMD और intel प्रोसेसर के बीच किया अंतर है

कोर(core) प्रोसेसर किया है

Core i3 i5 i7 और i9 किया है

पहली बार कोर प्रोसेसर मार्किट में डेस्कटॉप पर आया था जिसमे intel के हाई एंड प्रोसेसर भी शामिल थे उन दिनों intel प्रोसेसर ही सबसे हाई लेवल का प्रोसेसर था

और इसी नाम में इसे जनरेशन के भीतर अलग करने में मदद मिली जैसे जैसे technology एडवांस होती गई इसमें नयी नयी जनरेशनस के साथ फीचर्स में बदलाव हुए और इसकी परफॉरमेंस भी बढती गई |

प्रोसेसर जनरेशन किया है

intel लगातार अपने processors को अपडेट करता रहता है और उसका एक नया जनरेशन लांच करता है और नया जनरेशन पुराने वाले जनरेशन से तकनीक में अच्छा और छोटा होता है |

एक नार्मल प्रोसेसर में लाखो करोड़ो ट्रांजिस्टर लगे होते है ट्रांजिस्टर जितना छोटा होगा प्रोसेसर उतना ही efficient होगा कम पॉवर consume करेगा और फ़ास्ट होगा |

इसलिए intel समय समय पर अपने प्रोसेसर को अपडेट करता रहता है और उसे एक नयी जनरेशन में लांच करता है वर्तमान में intel जो ट्रांजिस्टर यूज करता है उसका साइज़ 14NM है |

आपने कई बार सुना होगा कोर i5 4th generation , कोर i5 5th generation इनमे से जो लेटेस्ट जनरेशन है वो पहली वाली जनरेशन से फ़ास्ट होगी जैसे 3rd जनरेशन , 4th जनरेशन , 5th जनरेशन इनमे से सबसे फ़ास्ट 5th जनरेशन होगी |

अब यहाँ तक आपको प्रोसेसर किया होता है और उसकी जनरेशन के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा अब हम जानेंगे की कोर i3 , i5 और i7 किया होता है |

intel कोर किया है

आपने intel के कोर i3 , i5 और कोर i7 प्रोसेसर का नाम तो सुना होगा और आप सोच रहे होंगे की ये कोर किया होता है तो में आपको बताऊँगा की असल में कोर किया होता है |

अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो मानलो कोर को हम प्रोसेसर का हाथ समझ लेते है जब भी कोई काम प्रोसेसर के पास आता है तो प्रोसेसर उसे कोर में बाँट देता है जिससे प्रोसेसर का काम हल्का हो जाता है

अगर आपका प्रोसेसर dual कोर का है तो इसका मतलब है की इसके दो हाथ है और अगर आपका प्रोसेसर quad कोर होगा तो इसका मतलब 4 हाथ और अगर octa कोर है तो इसमें 8 कोर होते है |

तो इसका मतलब ये है की आपके प्रोसेसर में जितने कोर होंगे उतनी ही अच्छी आपको परफॉरमेंस देखने को मिलेगी और जितना ज्यादा कोर या हाथ होंगे उतनी ही फ़ास्ट आपका काम होगा |

core i3 प्रोसेसर किया है

core i3 intel का बैसिक प्रोसेसर है जिसमे आपको dual कोर प्रोसेसर मिलता है ये लैपटॉप और डेस्कटॉप में समान होता है इसमें आपको हाइपर थ्रेडिंग इनेबल मिलती है |

जिसका मतलब ये है की आपका ऑपरेटिंग सिस्टम इसे quad कोर प्रोसेसर के रूप में देखेगा और इसको अच्छे से इस्तेमाल करेगा आपको कोर i3 के बहुत सारे मॉडल देखने को मिलते है जैसे 4130 , 4120 etc.

मॉडल अलग अलग होने का मतलब ये है की इनकी मॉडल के हिसाब से क्लॉक स्पीड अलग अलग होती है जैसे कुछ की 2.1 GHz , किसी की 2.3 GHz और किसी की 2.5 GHz etc.

इसके अलावा एक कैश मेमोरी होती है जो प्रोसेसर के साथ लगी होती है जो बहुत छोटी होती है जैसे 2 MB , 3 MB , 5 MB , 6 MB , 8 MB 12 MB और 16 MB तक होती है |

i3 10th जनरेशन प्रोसेसर में आपको 4 MB का कैश मिलता है और जैसे जैसे आपका मॉडल और version बढ़ता जाता है वैसे ही आपको कैश ज्यादा देखने को मिलता है और जितनी ज्यादा आपको कैश मेमोरी मिलेगी उतनी ही अच्छी आपको परफॉरमेंस देखने को मिलेगी |

कोर i3 प्रोसेसर से आप नार्मल ब्राउज़िंग , youtube वीडियोस , इन्टरनेट और ms ऑफिस etc. का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप गेम खेलते है तो कोई हल्का फुल्का गेम भी खेल सकते है मतलब नार्मल quality का गेम खेल सकते है |

अगर ये सब आपके बैसिक से काम है तो आपके लिए i3 बेस्ट है आपको i5 या i7 में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है इसी से आपका काम आसानी से हो जायेगा |

core i5 प्रोसेसर किया है

core i5 प्रोसेसर में आपको दो varient देखने को मिलते है अगर आप डेस्कटॉप पर काम करते है तो आपको quad कोर मिलता है अगर आप लैपटॉप पर काम करते है आपको dual कोर मलता है |

डेस्कटॉप पर आपको हाइपर थ्रेडिंग इनेबल नहीं मिलती है जबकि लैपटॉप पर आपको हाइपर थ्रेडिंग इनेबल मिलती है जिससे ये dual कोर को quad कोर की तरह देखेगा |

इसमें आपको i3 से ज्यादा कैश मेमोरी देखने को मिलती है जिसमे आपको 6 MB का कैश मिलता है i5 , i3 से थोडा सा बेहतर होता है इसकी स्पीड थोड़ी सी ज्यादा होती है और आपको परफॉरमेंस भी अच्छा देखने को मिलता है |

i5 में आप वो सारे काम कर सकते है जो आप i3 में कर सकते है इसके अलावा आप इसमें थोडा सा हैवी टास्क फोटोशोप और telly वगैरह यूज कर सकते है और थोडा बहुत एडिटिंग भी कर सकते है |

core i7 प्रोसेसर किया है

core i7 प्रोसेसर में आपको 3 varient देखने को मिलते है लैपटॉप में dual कोर भी हो सकता है जो स्लिम अल्ट्रा बुक्स होती है और quad कोर भी हो सकता है जो macbook प्रो होती है |

या फिर कुछ हैवी laptops में alienware वगैरह होता है और डेस्कटॉप में आपको या तो quad कोर मिलेगा या फिर octa कोर मिलेगा i7 में आपको हाइपर थ्रेडिंग देखने को मिलती है |

जिसका मतलब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम आपकी कोर को डबल कोर के रूप में देखता है जिससे आपका सिस्टम ज्यादा efficiency में काम करेगा इसमें आपको 8 MB से 12 MB तक कैश मेमोरी देखने को मिल जाती है जो बहुत ज्यादा होती है जिससे आपको बहुत अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिलता है |

i7 का इस्तेमाल से आप बड़े बड़े सॉफ्टवेर को आसानी से चला सकते है आप इसकी मदद से हाई ऑडियो , विडिओ एडिटिंग कर सकते है आप अच्छे से गेमिंग कर सकते है |

core i9 प्रोसेसर किया है

core i9 प्रोसेसर intel का सबसे बेस्ट प्रोसेसर है इसमें आपको laptops में 6 कोर देखने को मिल जाते है इसमें आप हाइपर थ्रेडिंग के साथ 5 GHz तक ओवर clocking कर सकते है |

और वहीं डेस्कटॉप में 8 cores से शुरू होकर मैक्सिमम मॉडल 28 कोर तक ही प्रोसेसर मिलेगा और हाइपर थ्रेडिंग को सपोर्ट करता है जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम 18 कोर वाले प्रोसेसर को 36 कोर के जैसे देखेगा |
और आपका लैपटॉप या डेस्कटॉप अल्ट्रा फ़ास्ट की स्पीड से काम करेगा i9 में कैश मेमोरी भी बहुत ज्यादा मिलती है इसमें आपको 16 MB कैश मेमोरी मिल जाती है |

i9 से आप अल्ट्रा हाई लेवल के काम आसानी से कर सकते है इससे कोई भी बड़ा सा बड़ा सॉफ्टवेर आसानी से चलाया जा सकता है इससे आप हाई लेवल गेम और गेम स्ट्रीमिंग के साथ प्लेबैक म्यूजिक सुनना और आसानी से एक साथ सभी काम कर सकते है |

overclocking किया है

overclocking मतलब आप अपने प्रोसेसर की स्पीड की frequency को अपनी मर्जी के हिसाब से बढ़ा सकते है जैसे आपका प्रोसेसर 3.5 GHz का है तो आप इसे 3.8 GHz तक कर सकते है |

लेकिन आप सभी प्रोसेसर के साथ नहीं कर सकते intel ने अपने processors को अलग अलग categories में रख रखा है जिन भी प्रोसेसर मॉडल नंबर के पीछे K लगा होता है और आपके पास कम्पेटिबल मदरबोर्ड है तो आप इसे overclocking कर सकते है |

और ऐसा नहीं की आप 2 GHz के प्रोसेसर को 8 GHz तक overclock कर दें आपको धीरे धीरे overclock करना है जैसे 0.2 GHz , 0.3 GHZ फिर बढ़ते बढ़ते इसे वहां तक करना है जहाँ पर आपको स्टेबल परफॉरमेंस मिले वहीं तक आप overclock कर सकते है |

हाइपर थ्रेडिंग किया है

ये फीचर आपको एनीमेशन सॉफ्टवेर , 3D सॉफ्टवेर और फोटोशोप इत्यादि को यूज करने में मदद करता है इसका उपयोग ऑफिसियल वर्क्स के लिए किया जाता है |    

Conclusion : Core i3 i5 i7 और i9 किया है – Core i3 i5 i7 और i9 difference in hindi

मैंने आपको इस आर्टिकल में intel प्रोसेसर के बारे में बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाने की कोशिश की है फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है |

और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो ‘ कोर i3 i5 i7 और i9 किया है ‘ के बारे में डिटेल में जानना चाहते है |

Read Also : AMD और intel प्रोसेसर के बीच किया अंतर है

Read Also : 32 bit और 64 bit किया है

Leave a Comment