Facebook किया है और Facebook कैसे चलाते है इन हिंदी

Facebook एक बहुत ही पोपुलर social media प्लेटफार्म है जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा आज के समय में लगभग हर कोई social media से अच्छी तरह से वाकिफ है और उसका इस्तेमाल भी करते है |

social media हमें उन लोगो से जोड़ने का काम करता है जिनसे हम समय की कमी के कारण या फिर जगह की दूरी के कारण मिल नहीं पाते है तो ऐसे में social media हमें हमारे पहचान वालों से मिलाने में हमारी मदद करता है आप social media पर मनोरंजन के साथ साथ बहुत कुछ कर सकते है और सीख सकते है |

उन्हीं में से facebook भी एक बहुत ही पोपुलर social media प्लेटफार्म है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे की ‘facebook किया होता है और facebook कैसे चलाते है’ इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए फिर जानते है facebook के बारे में

Facebook meaning in hindi

Facebook का हिंदी में साधारण सा मतलब ये है की यह एक social नेटवर्किंग site है जिसमे यूजर अपनी पोस्ट करते है और हम एक दुसरे की पोस्ट को like कर सकते है अर्थात facebook रिश्तों को जोड़ने वाली एक site है |

Facebook किया है – What is facebook in hindi

facebook एक अमेरिकन social नेटवर्किंग site है जिसके द्वारा हम अपने दोस्तों से , फैमिली से , पहचान वालो से या फिर कुछ नए लोगो से भी जुड़ सकते है ये एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो बिलकुल फ्री है |

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है |

जिसमे आप अपना नाम , पता , पैशा , स्कूल या कॉलेज नाम , डिग्री , qualification स्टेटस etc. लिख सकते है रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने फ्रेंड्स , रिलेटिव्स और जान पहचान वालों से कांटेक्ट कर सकते है |

facebook अलग अलग भाषाओँ में भी उपलब्ध है आप जिस भाषा में चाहें उसमे इस्तेमाल कर सकते है | facebook आप अपने कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट और smartphone में आसानी से चला सकते है | और अपने फोटोज and वीडियोस शेयर कर सकते है |

Facebook कैसे चलाते है – facebook kaise chalate hai in hindi

Facebook किया है

अब आपको ये तो पता चल गया होगा की facebook किया होता है अब हम facebook के सारे features को step by step डिटेल में सीखेंगे तो चलिए जानते है

Homepage

जब आप facebook ओपन करते है तो सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में आपको होम बटन आइकॉन मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने facebook का homepage ओपन हो जाता है |

जिस पर आपको वो सारे पोस्ट , फोटोज , वीडियोस , स्टोरी and ग्रुप्स दिखाई देते है जिन लोगो को आपने follow कर रखा है और भी बहुत सारी suggested posts आपको इस पेज पर दिखाई देती है |

आप इन posts को यहाँ से like , कमेंट और शेयर भी कर सकते है |

Friends

होम बटन के बिलकुल राईट साइड में आपको friends का आइकॉन मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आप यहाँ से ये देख सकते है की आपको किस किस ने friend request भेजी है |

अगर आप इनमे से किसी की friend request को accept करना चाहते है तो आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है अगर accept नहीं करना चाहते है तो आप डिलीट बटन पर क्लिक कर उनको हटा सकते है |

और your friend पर क्लिक कर आप ये देख सकते है की आपके facebook पर कितने फ्रिन्ड्स है और यहाँ पर आपको फ्रिन्ड्स सुझाव भी मिलता है जिनमे से आप अपने जान पहचान वालों को देखकर उन्हें friend request भेज सकते है |

Watch

friends बटन के राईट साइड में आपको Watch बटन मिलता है जिसका आइकॉन टीवी के आइकॉन जैसा होता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ पर आपके मनोरंजन के लिए बहुत सारे वीडियोस और मूवीज क्लिप्स मिलती है जिनको देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते है |

Three Line

जब आप अपना app ओपन करते है तो आपको ऊपर राईट साइड में थ्री line का ऑप्शन मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाते है जैसे

Marketplace , events , groups , pages , saved etc. और यहाँ पर आपको सेटिंग का ऑप्शन भी ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपने facebook अकाउंट से रिलेटेड बहुत सारे सेटिंग्स कर सकते है |

Notification

थ्री line ऑप्शन के लेफ्ट साइड में आपको notification का आइकॉन मिलता है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके फ्रिन्ड्स के द्वारा डाली गई पोस्ट , स्टोरी , या आप किसी ग्रुप से जुड़े हुए है , आपको किसने friend request भेजी है , आपकी पोस्ट पर किसने कमेंट किया है इत्यादि का notification आपको यहाँ पर मिलता है |

Facebook प्रोफाइल किया होती है

Facebook प्रोफाइल में किसी मेम्बर(सदस्य) की निजी जानकारी होती है जैसे मेम्बर का पूरा नाम , फोटो , DOB , current टाउन या सिटी , workplace , स्कूल या यूनिवर्सिटी , होमटाउन , relationship स्टेटस , जेंडर और वर्क exeperience etc. की जानकारी होती है जिससे हमें किसी व्यक्ति को खोजने में मदद मिलती है |

Facebook प्रोफाइल पर फोटो कैसे लगाये

Facebook प्रोफाइल पर फोटो लगाने के लिए आपको लेफ्ट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको कैमरा वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और select profile picture पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपके सामने आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी और आप इसमें से कोई फोटो सेलेक्ट कर उसे अपनी प्रोफाइल में लगा सकते है |

facebook प्रोफाइल पर फोटो लगाने से आपके फ्रेंड्स के द्वारा आपको आसानी से खोजा जा सकता है इसलिए facebook पर प्रोफाइल फोटो लगाते है |

इसी तरह आप कवर फोटो लगा सकते है आपको कैमरा वाली आइकॉन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपलोड फोटो पर क्लिक करना है और अपनी गैलरी से कोई फोटो सेलेक्ट कर उसे लगा देना है |   

Facebook पर पोस्ट कैसे अपलोड करते है

जब आप facebook में लॉग इन करते है तो आपको ऊपर ‘write something here’ दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कई ऑप्शन मिलेंगे

उनमे सबसे पहले आपको फोटो and विडियो का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है आपकी गैलरी में जितने फोटोज and वीडियोस है वो खुल जायेंगे |

और आप इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर ऊपर राईट साइड कोने में पोस्ट का बटन मिलता है उस पर क्लिक कर आप इसे पोस्ट कर सकते है |

Friend request कैसे भेजे

अगर आप किसी को friend request भेजना चाहते है तो सबसे ऊपर आपको राईट साइड में सर्च बटन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है और जिसको भी friend request भेजना चाहते हो उसका नाम सर्च करना है और उसके नाम पर क्लिक कर आप ‘add friend’ पर क्लिक करेंगे और इस तरह आप friend request भेज सकते है |

Facebook पर friend को मेसेज कैसे भेजे

Facebook पर फ्रेंड्स से बात करने के लिए आपको सबसे ऊपर राईट साइड कोने में चैट का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके फ्रेंड्स और जान पहचान वालो की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

और यहाँ से आप जिसको चाहे उसको मेसेज कर सकते है और जो भी इस समय ऑनलाइन होगा उस पर हरे रंग का चिन्ह बना होगा जिससे आपको ये भी पता चल जायेगा की कौन इस समय ऑनलाइन है और आप चाहें तो उससे बात भी कर सकते है |

Facebook पर स्टोरी कैसे लगाते है

Facebook पर स्टोरी लगाने के लिए आपको अपने homepage पर आना है और आपको सामने create स्टोरी का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है और आपके सामने गैलरी ओपन हो जाएगी और यहाँ से आप कोई फोटो या विडियो सेलेक्ट कर स्टोरी create कर सकते है |

Facebook पर रील कैसे बनाते है

जब आप अपना facebook ओपन करते है तो आपको सबसे ऊपर + प्लस का आइकॉन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है और यहाँ से रील वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है |

जैसे ही आप रील पर क्लिक करेंगे तो आपके phone का कैमरा ओपन हो जायेगा और यहाँ पर आपको कई ऑप्शन भी मिलते है जैसे add म्यूजिक , length , स्पीड , इफेक्ट्स , टाइमर और ग्रीन सक्रीन etc. जिनका उपयोग कर आप आसानी से रील बना सकते है

Facebook Marketplace किया होता है

Facebook marketplace एक ओपन प्लेटफार्म है ये बिलकुल वैसा ही है जैसे एक बाज़ार लगता है यहाँ पर आप किसी वस्तु को खरीद या बैच सकते है अगर इस पर आपको कोई वस्तु पसंद आ जाती है तो आप उसके ओनर से मेसेज के द्वारा बात कर सकते है और वस्तु खरीद सकते है |

अगर आप कुछ बेचना चाहते है तो उस वस्तु का फोटो डालकर आप भी बेच सकते है ये एक डिजिटल marketplace है और इसके सभी लेन देन app के बहार होते है इसलिए किसी भी मायने में facebook की जिम्मेदारी नहीं मानी जाती है |

Facebook Marketplace का इस्तेमाल कैसे करे

जब आप facebook app ओपन करते है तो आपको राईट साइड में थ्री line पर क्लिक करना है जैसे ही आप थ्री line पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे marketplace का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर आप आसानी से किसी वस्तु को खरीद और बेच सकते है

Facebook Events किया होता है

Facebook पर आप किसी इवेंट को publisize कर सकते है जिसमे आप अपने फ्रेंड्स and जान पहचान वालों को invite कर सकते है और आप ये भी ट्रैक कर सकते है की कौन कौन आपके इवेंट को अटेंड करने वाला है |

Facebook इवेंट create करने के लिए आपको facebook में राईट साइड में थ्री line पर क्लिक करना है और नीचे आपको इवेंट का ऑप्शन मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको ऊपर राईट साइड में + प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और यहाँ से आप एक नया इवेंट create कर सकते है |

Facebook को हिंदी में कैसे चलाये

Facebook को हिंदी में चलाने के लिए आपको ऊपर राईट साइड में थ्री line पर क्लिक करना है इसके बाद आपको ऊपर राईट साइड में सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करना है |

अब आपको ‘language and region’ पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर save कर देना है और आपका facebook हिंदी लैंग्वेज में हो जायेगा और इस तरह आप facebook का हिंदी में इस्तेमाल कर सकते है

Facebook अकाउंट लॉग आउट कैसे करें

जब आप राईट साइड में थ्री line पर क्लिक करेंगे तो सबसे नीचे आपको लॉग आउट का बटन दिखेगा इस पर क्लिक कर आप अपने अकाउंट को लॉग आउट कर सकते है |

Facebook अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे

अगर आप अपना facebook अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स follow करने है

Step:1 सबसे पहले अपना facebook ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में थ्री line पर क्लिक करना है इसके बाद आपको ऊपर राईट साइड में सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करना है |

Step:2 अब आपको सबसे ऊपर ‘personal and account information’ पर क्लिक करना है इसके बाद आपको ‘Account ownership and control’ पर क्लिक करना है और फिर आपको ‘Deactivation and deletion’ पर क्लिक करना है |

Step:3 इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते है एक ‘Deactivate account’ और दूसरा ‘Delete account’ , अगर आप अपना अकाउंट कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते है तो आपको deactivate पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है

और अगर आप अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो आपको डिलीट अकाउंट पर क्लिक करना है और ‘continue to account deletion’ पर क्लिक करना है |

Step:4 फिर से आपको ‘continue to account deletion’ पर क्लिक करना है और फिर आपको नीचे ‘delete account’ पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना पासवर्ड इंटर करना है और continue पर क्लिक करना है |

Step:5 continue पर क्लिक करने के बाद आपको कन्फर्म डिलीट पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट 30 दिन में परमानेंटली डिलीट हो जायेगा

अगर आप अपना अकाउंट reactivate करना चाहते है तो आप 30 दिन होने से पहले कर सकते है नहीं तो उसके बाद आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा |

इस तरह आप भी step by step अपना facebook अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते है |

Facebook के फायदे

  • facebook social media दुनिया का सबसे बड़ा social media प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपनी social नेटवर्किंग बढ़ा सकते है |
  • facebook की मदद से आप अपने फोटोज and वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा लोगो , फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ शेयर कर सकते है |
  • facebook कि मदद से आप दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है और ऑनलाइन दोस्त बन सकते है उससे चैटिंग कर सकते है |
  • facebook की मदद से आप अपने business को बढ़ा सकते है और उसे आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है |
  • facebook पर हजारो की संख्या में ग्रुप्स और pages होते है और आप अपनी रुचि के हिसाब से किसी भी ग्रुप से जुड़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • facebook कि मदद से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को आसानी से promote कर सकते है |
  • facebook पर आप अपना मनोरंजन भी कर सकते है आप इस पर तरह तरह की फनी वीडियोस और क्लिप्स देख सकते है |
  • facebook से आप पैसा भी कमा सकते है आप अपनी निच के हिसाब से facebook पर ओरिजिनल कंटेंट डालकर पैसा कमा सकते है |

Facebook के नुकसान

  • facebook का ज्यादा यूज करने से हमें facebook की लत लग जाती है जिससे हम दिनभर facebook में लगे रहते है और हमारा कीमती समय बर्बाद हो जाता है |
  • facebook पर बहुत सारी फेक id बनी होती है जैसे लड़कियों के नाम से बहुत सारी facebook id बनी होती है जो लडको को अपने जाल में फसांकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते है |
  • facebook पर आप जब कोई अपना फोटो अपलोड करते है तो आपके दिमाग में हमेशा ये घूमता रहता है की आपके फोटो को किसने like किया और किसने कमेंट किया इसे चेक करने के लिए आप बार बार facebook ओपन करकर देखते रहते है इसी तरह आपका समय व्यर्थ में बर्बाद हो जाता है |
  • facebook एक निजी कंपनी है और एक social media वेबसाइट है इसकी कोई गारंटी नहीं है की ये पूरी तरह सेफ है इसमें प्राइवेसी का खतरा बना रहता है |

Facebook के CEO कौन है

Facebook के CEO ‘Mark Zuckerberg’ है

Facebook का इतिहास – History of facebook in hindi

Facebook का अविष्कार Mark Zuckerberg ने किया था जिसका जन्म 14 मई 1984 को New York , अमेरिका में हुआ था Zuckerberg ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर 4 february 2004 को facebook शुरू किया था |

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई करते समय Mark Zuckerberg को facebook बनाने का आईडिया आया था पहले facebook हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक ही सिमित था |

बाद में इसे बोस्टन और Stanford यूनिवर्सिटी में भी शुरू किया गया इस तरह ये कुछ ही समय में पूरे यूरोप में फ़ैल गया facebook का शुरुवात में ‘The Facebook’ नाम रखा गया था जिसे बाद में बदलकर facebook किया गया |

वर्तमान में facebook को लगभग 70 भाषाओ में इस्तेमाल किया जा सकता है facebook अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है |

Conclusion : Facebook किया है और facebook कैसे चलाते है इन हिंदी

‘facebook किया है और facebook कैसे चलाते है’ मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाने की कोशिश की है मैंने facebook के एक एक फीचर को step by step डिटेल में समझाया है | फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा |

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल ‘facebook kya hai aur facebook kaise chalate hai’ पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो facebook के बारे में डिटेल में जानना चाहते है |

Read Also : Twitter किया होता है और twitter कैसे चलाते है

Read Also : instagram किया होता है और instagram कैसे चलाते है in hindi

Read Also : LinkedIn किया है और LinkedIn कैसे चलाते है-hindi

Read Also : Quora किया है और Quora कैसे चलाते है in hindi

Leave a Comment