क्या आप HDD के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है ये आर्टिकल आपके लिए ही है मैंने आपको इस आर्टिकल में हार्ड डिस्क के बारे में बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाया है |
इस आर्टिकल में हम हार्ड डिस्क किया होती है , हार्ड डिस्क कितने परकार की होती है , हार्ड डिस्क के कार्य , हार्ड डिस्क के फायदे , हार्ड डिस्क के नुक्सान इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते है की ‘HDD kya hai HDD ki sampurn jankari in hindi.
HDD की full form किया होती है
HDD का full form ‘Hard Disk Drive’ होता है ये एक electro machenical डिवाइस है |
HDD (Hard Disk Drive) किया है – What is HDD in hindi

HDD एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर में डाटा , ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेर को स्टोर करने के लिए किया जाता है |
इसमें डाटा को रीड एंड write करने के लिए मैकेनिकल platters और मूविंग हेड होता है वो डाटा को रीड एंड write करने के लिए घूमता है और जितना तेज वो platter घूमेगा उतना ही अच्छा आपका कंप्यूटर परफॉरमेंस करेगा |
आमतौर पर हमें platter की स्पीड 5400 rpm से लेकर 7400 rpm तक देखने को मिलती है लैपटॉप में HDD का साइज़ 2.5 इंच होता है जबकि कंप्यूटर में इसका साइज़ 3.5 इंच होता है |
जितना ज्यादा साइज़ platter का होगा उतनी ही ज्यादा स्टोरेज की कैपेसिटी होगी HDD एक नॉन वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस है जिसमे डाटा को परमानेंट स्टोर किया जाता है अगर आपका कंप्यूटर बंद हो जाता है तो भी आपका डाटा इसमें सुरक्षित सेव रहता है |
हार्ड डिस्क ड्राइव के प्रकार – types of Hard Disk Drive
हार्ड डिस्क ड्राइव दो प्रकार की होती है
- SATA Drive
- PATA Drive
HDD के कार्य
HDD में एक platter(चुम्बकीय डिस्क) होता है जिसको मोटर की सहायता से घुमाया जाता है जिसका काम डाटा को रीड और write करना होता है और ये कंप्यूटर डाटा , फाइल्स , ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेर को स्टोर करकर रखता है |
HDD के किया फायदे है – Benefits of HDD in hindi
- ये आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाती है
- यह सस्ती होती है
- इसमें आपको स्टोरेज अधिक मिलता है SSD ki तुलना में और कम कीमत पर
- ये बड़ी फाईलो के साथ भी अच्छे से काम करता है
HDD के किया नुकसान है – Disadvantages of HDD in hindi
- ये SSD की तुलना में धीमी होती है
- यह हीट और कंपन पैदा करती है
- ये SSD की तुलना में साइज़ और वेट में बड़ी होती है इसलिए इसको बड़ी जगह चाहिए होती है |
- इसकी डाटा को रीड और write करने की स्पीड कम होती है |
- HDD बहुत ज्यादा पॉवर consume करती है
- ये साउंड उत्पन करती है क्योंकि ये एक मैकेनिकल डिवाइस है और इसमें मूविंग पार्ट्स होते है |
HDD कियूं ले ?
अगर आपको कंप्यूटर की स्पीड को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है और आपको बहुत ज्यादा स्टोरेज स्पेस चाहिए तो आपको HDD लेना चाहिए इसमें आपको कम कीमत पर बहुत सारा स्टोरेज स्पेस मिल जाता है |
HDD का इतिहास
HDD का full form ‘Hard Disk Drive’ होता है जिसका अविष्कार IBM(International Business Machines) कंपनी द्वारा 1956 में किया गया था ये एक नॉन वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस है |
HDD और SSD में किया अंतर है – Difference between HDD And SSD
यहाँ तक आपको HDD के बारे में पता चल गया होगा अब हम HDD और SSD के बीच के अंतर को जानेंगे की इनके बीच किया किया डिफरेंस होता है तो चलिए जानते है…
Price
HDD : HDD का प्राइस SSD की तुलना में काफी कम होता है जहाँ 1 TB HDD का प्राइस लगभग 120 GB SSD के प्राइस के बराबर होता है |
SSD : SSD का प्राइस HDD की तुलना में काफी महंगा होता है ये HDD से लगभग 3 – 4 गुना ज्यादा महंगा होता है इसलिए SSD वाले laptops की कीमत HDD वाले लैपटॉप की तुलना में ज्यादा होती है और सस्ते laptops में HDD का इस्तेमाल किया जाता है |
Speed
SSD : SSD की स्पीड HDD की तुलना में काफी फ़ास्ट होती है किसी फाइल को कॉपी , रीड एंड write करने की स्पीड 200 mb/s से लेकर 550 mb/s तक होती है |
HDD : HDD की स्पीड SSD की तुलना में काफी कम होती है इसकी फाइल को कॉपी , रीड एंड write करने की स्पीड 50 mb/s से लेकर 120 mb/s तक होती है |
Storage Capacity
SSD : SSD में HDD की तुलना में काफी कम स्टोरेज देखने को मिलता है क्योंकि ये बहुत महंगा होता है आमतौर पर आपको 120 GB से लेकर 500 GB तक के ही कंप्यूटर देखने को मिलते है |
HDD : HDD स्टोरेज के मामले में SSD से काफी आगे है आपको 1 TB से लेकर 8 TB तक की HDD मिल सकती है और हमें कम कीमत वाले laptops / computers में भी आसानी से 1 TB स्पेस वाली HDD मिल जाती है |
Durability
SSD : SSD ki HDD की तुलना में खराब होने की सम्भावना काफी कम रहती है क्योंकि इसमें कोई मूविंग पार्ट नहीं होता है और ये सेफ रहती है |
HDD : HDD में मूविंग पार्ट्स होते है जिनका लैपटॉप के गिरने या किसी दबाव से टूटने की संभावना रहती है और HDD में डाटा लॉस्ट होने की संभावना बनी रहती है और इसकी लाइफ SSD की तुलना में कम होती है |
Power
SSD : SSD बहुत कम बिजली खर्च करती है ये औसत 2 से 3 watt तक ही बिजली खर्च करती है और जिन डिवाइस में SSD का यूज होता है उनमे बैटरी बैकअप ज्यादा होता है |
HDD : HDD , SSD की तुलना में ज्यादा बिजली खर्च करती है ये औसत 6 से 7 watt तक बिजली खर्च करती है |
Noise
SSD : SSD कोई शौर उत्पन नहीं करती है क्योंकि इसमें कोई मूविंग पार्ट्स नहीं होते है |
HDD : HDD में जब किसी डाटा को कॉपी या पेस्ट किया जाता है तो इसमें spinning platter घूमता है जिससे आवाज उत्पन होती है जितनी तेज ये घूमेगा उतनी ही आवाज पैदा होगी |
Components
SSD : SSD में यांत्रिक पार्ट नहीं होते है इसमें केवल IC जैसे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते है |
HDD : HDD में यांत्रिक पार्ट्स में मूवमेंट होता है |
Weight
SSD : SSD का वजन HDD की तुलना में हल्का होता है |
HDD : HDD का वजन SSD की तुलना में ज्यादा होता है |
Size
SSD : SSD का साइज़ HDD की तुलना में कम होता है
HDD : HDD का साइज़ SSD की तुलना में ज्यादा होता है
Fragmentation
SSD : SSD में fragmentation नहीं होता है
HDD : HDD में fragmentation होता है
Conclusion : HDD किया है HDD की सम्पूर्ण जानकारी in hindi
“HDD किया है HDD की सम्पूर्ण जानकारी in hindi” मैंने आपको इस आर्टिकल में HDD के बारे में बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाने की कोशिश की है फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट में लिखकर पूँछ सकते है | में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो HDD के बारे में डिटेल में जानना चाहते है कि ‘HDD kya hai HDD ki sampurn jankari in hindi’
Read Also : RAM किया है RAM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi
Read Also : ROM किया है ROM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi