अगर आप keyword research के बारे में जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से डिटेल में जानकारी दी है
आपकी keyword research से रिलेटेड जो भी समस्या है हमने इस आर्टिकल में अच्छे से discuss की है आपको इस आर्टिकल
‘ keyword research किया है keyword research कैसे करते है ’ को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए शुरू करते है…
keyword research किया होता है
अगर हम साधारण भाषा में समझे तो जब हम गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसे टॉपिक से रिलेटेड कुछ सर्च करते है
तो हम सर्च इंजन में उस टॉपिक से रिलेटेड कुछ वर्ड्स टाइप करते है तो इन्ही सबको हम keywords कहते है
उदाहरण से समझे : अगर हम गूगल सर्च इंजन में ‘ब्लॉग्गिंग किया होता है’ टाइप करते है तो हमने जो ‘‘ब्लॉग्गिंग किया होता है’ गूगल सर्च इंजन में लिखा है इसी को हम keyword कहते है
और हमें इसी keyword से रिलेटेड गूगल में रिजल्ट दिखाई देते है जिसने भी इस keyword को अपने ब्लॉग पोस्ट के url , title , tag , description और आर्टिकल में भी यूज किया है तो उस पोस्ट के गूगल के टॉप पेज में आने के chances होते है |
keyword research कियूं जरूरी है
अगर आप ब्लॉग्गिंग में कामयाब होना चाहते है तो keywords को research करना आपके लिए बहुत जरूरी है
keyword research करने से आपको ये पता चलता है कि जिस keyword पर आप काम कर रहे है लोग उसके बारे में सर्च कर भी रहे है या नहीं ,
अगर आप ऐसे keyword पर काम कर रहे है जिसके बारे में लोग सर्च ही नहीं करते है तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा और कोई भी आपके ब्लॉग पर नहीं आएगा
इसलिए keyword research करना बहुत जरूरी है अगर आप अच्छे से keyword research करकर काम करते है तो आपका ब्लॉग सर्च पर टॉप पर आएगा
और आपका ट्रैफिक बढेगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा उतना ही आपको फायदा होगा
keywords कितने परकार के होते है
keywords मुख्य रूप से कई परकार के होते है पर में आपको कुछ important keywords बता रहा हूँ तो चलिए जानते है उन keywords के बारे में…
Long Tail keywords किया होते है
चार से पांच शब्दों से मिलकर बने एक sentence को long tail keywords कहा जाता है अगर आप एक बिलकुल नए ब्लॉगर है तो आपको long tail keywords का इस्तेमाल करना चाहिए
क्योंकि शॉर्ट्स keywords पर ज्यादातर वो ही साइट्स रैंक करती है जो बहुत पुरानी होती है इसलिए आपको long keywords का इस्तेमाल करना चाहिए
जिससे आपको अपनी वेबसाइट पर organic ट्रैफिक बढाने में मदद मिलती है और आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक कर सकता है
long tail keywords पर short tail keywords की तुलना में कम्पटीशन काफी कम होता है
उदाहरण : ‘ब्लॉग्गिंग के किया फायदे है’ ये sentence चार पांच शब्दों से मिलकर बना हुआ है इसलिए ये long tail keyword कहलायेगा |
Short Tail keywords किया होते है
ये लगभग दो या तीन शब्दों के होते है जैसे बुक्स , best बुक्स etc. लेकिन short keyword का इस्तेमाल वो वेबसाइट करती है जो कई साल पुरानी है
क्योंकि इसमें कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको long tail keywords का उपयोग करना चाहिए |
Trending keywords किया होते है
ये वो keywords होते है जो ट्रेंडिंग में चल रहे होते है जैसे : किसी इवेंट से रिलेटेड , किसी फेस्टिवल से रिलेटेड या किसी स्पोर्ट्स से रिलेटेड keywords होते है
जो रोजाना ट्रेंडिंग में चल रहे होते है और ये बिलकुल फ्रेश keywords होते है
LSI keywords किया होते है
LSI का फुल form ‘Latent Semantic Indexing’ होता है ये एक तरह से मुख्य keyword का synonyms होता है जब भी आपके मुख्य keywords से रिलेटेड दुसरे तरीके से कुछ पूंछा जाता है तो ये इस परकार दर्शाता है
जैसे : मुख्य keywords books है तो इससे रिलेटेड टॉप 5 books , best business books. etc. को दिखाता है
Long Tail evergreen keywords किया होते है
ये वो keywords होते है जिनपर रोजाना searches आते रहते है कभी ख़तम नहीं होते है इसलिए इन्हें evergreen keywords कहा जाता है इन पर हमेशा कुछ ना कुछ searches आते ही रहते है

keyword research कैसे करते है
keyword research आप फ्री और paid दोनों तरीको से कर सकते है keyword research करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आप किस टॉपिक पर लिखना चाहते है
जैसे : मानलो आप SEO किया होता है इसके बारे में लिखना चाहते है तो आपको गूगल सर्च में SEO किया होता है लिखना है और स्पेस बार बटन को दबाना है
तो आपको नीचे इससे रिलेटेड बहुत सारे keywords मिल जाते है, हमें गूगल keywords, suggest करता है जिन्हें लोग सर्च करते है |
आप इन keywords का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट में कर सकते है जब आप इन्हें सर्च करेंगे तो हमें सर्च रिजल्ट में या नीचे थोडा सा स्क्रॉल करेंगे तो इनसे रिलेटेड searches मिलेंगे
जिनका उपयोग हम अपने ब्लॉग पोस्ट में कर सकते है तो कुछ इस तरह से हम keyword research करते है
keyword research करने के टूल्स
अब तक आपको ये पता चल गया होगा कि keyword किया होता है और keyword research कैसे करते है
तो अब में आपको कुछ टूल्स बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप keyword research कर सकते है तो चलिए जानते है उन टूल्स के बारे में…
Google trends
ये गूगल का एक फ्री टूल्स है जिसकी मदद से आप ये देख सकते है कि फिलहाल ट्रेंडिंग में किया चल रहा है आप अपने हिसाब से इसमें फ़िल्टर लगाके इसका इस्तेमाल कर सकते है
आप अपनी कंट्री और लैंग्वेज को सेलेक्ट कर इसमें keyword research कर सकते है आप इस टूल की मदद से search volume और keyword difficulty का पता नहीं लगा सकते है |
Google keyword planner
ये भी गूगल का अपना एक टूल है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है गूगल ne इसे एड्स चलाने के लिए बनाया है आप इसमें keyword research भी कर सकते है
आप अपने keyword से रिलेटेड monthly searches और कम्पटीशन भी देख सकते है और कितने लोग इस keyword पर काम कर रहे है ये भी देख सकते है और आप इसकी मदद से CPC range भी देख सकते है |
Google suggest
जब आप गूगल सर्च बॉक्स में कुछ keyword डालते है तो उससे रिलेटेड हमें और भी keyword नीचे suggestion में दिखाई देते है
आप इनका इस्तेमाल भी अपने ब्लॉग में कर सकते है इसी तरह जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो आप गूगल सर्च रिजल्ट पेज में नीचे कुछ रिलेटेड सर्च long tail keyword हमें suggestion में मिलते है
जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कर सकते है
Ubersuggest keyword tool
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए आप इस टूल कि मदद से किसी keyword का सर्च volume , keyword difficulty , CPC and paid difficulty etc.
की जानकारी ले सकते है और ये एक paid टूल है परन्तु आप इस पर एक दिन में तीन keyword research फ्री में कर सकते है
keywordtool.io
अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो ये आपके लिए एक best टूल है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सीधा इसको गूगल पर टाइप करना है और क्लिक करना है
या फिर आप डायरेक्ट इस पर क्लिक यहाँ से सीधा आप इसकी site पर पहुँच जायेंगे और फिर आपको अपनी लैंग्वेज और कंट्री सेलेक्ट कर लेनी है
इसके बाद आपको इस पर अपना keyword डालना है और सर्च करना है इसके बाद आप इससे रिलेटेड कुछ keywords देख सकते है और इसके सारे features का इस्तेमाल करने के लिए हमें भुगतान करना पड़ता है |
KWFinder
kw finder keyword research के लिए एक बहुत अच्छा टूल है ये आपको आपके keyword से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी परदान करता है
जैसे : सर्च volume , PPC Advertising , seo etc. और आप इसकी मदद से keyword difficulty का भी पता लगा सकते है और किस keyword पर कितना कम्पटीशन है इसकी भी जानकारी आपको मिल जाती है आप इस पर अपनी लैंग्वेज और कंट्री सेलेक्ट कर keyword research कर सकते है आप इस keyword का फ्री इस्तेमाल कुछ लिमिट बार ही कर सकते है इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ता है |
Answer the Public
ये एक बहुत ही पोपुलर keyword research टूल है जिसे गूगल और bing द्वारा बनाया गया है जब आप इस पर अपना keyword डालते है
तो आपको ये उन सवालों को answer देता है जो गूगल पर पूंछे जाते है आपको यहाँ पर बहुत सारे सवाल मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपने keyword के लिए कर सकते है
और आपको यहाँ से long tail keyword का आईडिया मिल जाता है जिस पर आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है जिसकी चलने की संभावना होती है
क्योंकि यहाँ पर वो सवाल होते है जो गूगल पर पूंछे जाते है
keyword research करने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
keyword research करने से पहले हम बहुत सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखते है पर में आपको कुछ important फैक्टर्स बता रहा हूँ जिनको keyword research करने से पहले आपको ध्यान में रखना चाहिए
Search volume
आप जिस भी keyword को सेलेक्ट कर रहे है ये ध्यान रखे कि इस keyword को लोग इन्टरनेट पर कितना सर्च कर रहे है
इसके monthly searches किया है और अगर आप न्यू ब्लॉगर है तो आपको कम searches वाले keywords पर काम करना चाहिए
Competition
keyword research करते समय ये ध्यान रखे की इस keyword पर कितना कम्पटीशन है अगर किसी keyword पर बहुत ज्यादा कम्पटीशन है और टॉप bloggers ने उस पर आर्टिकल पब्लिश किया है |
और आप एक नए ब्लॉगर है तो उस keyword पर रैंक कराना बहुत मुश्किल है इसलिए अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो कम कम्पटीशन वाले keyword को चुने |
CPC
CPC मतलब Cost Per Click , इसका मतलब ये है की जब आप अपने ब्लॉग को गूगल adsense से monetize करवाते है तो आपके ब्लॉग पर adsense के द्वारा ad दिखाया जाता है |
और जब भी कोई यूजर इन ads पर क्लिक करता है तो उन क्लिक के बदले आपको कुछ पैसा मिलता है और keyword का cpc अलग अलग होता है कुछ का ज्यादा cpc होता है और कुछ का कम |
इसलिए keyword research करते समय cpc पर भी जरूर ध्यान दे और जिसका ज्यादा cpc होगा उसकी ज्यादा कमाई होगी और जिसका कम cpc होगा उसकी कम earning होगी |
Backlinks
keyword research करते समय आपको backlinks पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपके competitiors ने कितनी backlinks बनाई है क्योंकि गूगल में रैंक कराने के लिए backlinks का बहुत रोल होता है |
नये bloggers के लिए keyword टिप्स
- अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको long tail keyword का यूज करना चाहिए क्योंकि short tail keyword पर बहुत ज्यादा कम्पटीशन होता है और आपको रैंक कराना बहुत मुश्किल होगा |
- अगर आप नए ब्लॉगर है तो CPC के पीछे ना भागे एक बार जब आपका ब्लॉग ग्रो हो जाता है तो तब आप हाई CPC वाले keyword चुन सकते है |
- नए फ्रेश keyword पर काम करे और कम कम्पटीशन वाले keyword पर काम करे जिन पर कम्पटीशन बहुत कम हो और सर्च volume ज्यादा हो इससे आप आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है |
keyword research करने के किया फायदे है
keyword research करने के बहुत सारे फायदे है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है
- अगर आप keyword research करकर आर्टिकल लिखते है तो आपको targeted organic ट्रैफिक मिलता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट कि अथॉरिटी गूगल की नजर में बढ़ जाती है
- जब आप keyword research करते है तो आपको और भी बहुत सारे keywords के आइडियाज मिल जाते है जिन पर आप अलग आर्टिकल लिख सकते है
- जब आपकी पोस्ट का keyword सर्च इंजन में रैंक करता है तो आपकी site की अथॉरिटी बढती है जिससे आपकी site पर backlinks की संख्या बढती जाएगी |
- अगर आप अच्छे से keyword research करकर पोस्ट करते है तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलने की सम्भावना होती है जिससे आपकी site की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी |
- जब आप keyword research करते है तो आपको इससे ये पता चलता है की आप जिस keyword पर काम कर रहे है उस पर कम्पटीशन कितना है और इस पर सर्च volume कितना है इसकी भी जानकारी आपको मिलती है |
Conclusion : keyword research किया होता है keyword research कैसे करते है
मैंने आपको इस आर्टिकल ‘keyword research kya hota hai keyword research kaise karte hai’ में बिलकुल बेसिक से समझाने की कोशिश की है
फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो keyword research किया होता है और कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते हो |
Read Also : SEO किया होता है SEO kya hota hai SEO कैसे करते है
Read Also : ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से लायें
Read Also : ब्लॉग किया होता है ब्लॉग कैसे शुरू करे