LinkedIn किया है और LinkedIn कैसे चलाते है-hindi

LinkedIn एक प्रोफेशनल social media प्लेटफार्म है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे कि LinkedIn किया है और LinkedIn कैसे चलाते है

इस आर्टिकल में हमने बिलकुल साधारण भाषा में आपको linkedIn के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और में उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए फिर जानते है कि LinkedIn kiya hota hai aur LinkedIn kaise chalate hai.

LinkedIn किया है – What is LinkedIn in hindi

LinkedIn भी facebook , instagram और twitter की तरह ही एक social media प्लेटफार्म है लेकिन इनसे थोडा सा अलग है इन पर हम फोटोज और वीडियोस डालते है |

लेकिन LinkedIn प्रोफेशनल लोगो के लिए है इसलिए इसे LinkedIn प्रोफेशनल नेटवर्क भी कहा जाता है दुसरे social media पर हर तरह की बात होती है |

लेकिन यहाँ पर आपको आपके करियर और business से रिलेटेड ही बाते मिलेंगी और अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपको LinkedIn जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत सारी छोटी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों की प्रोफाइल बनी होती है |

और उन कंपनियों के एम्प्लोय भी LinkedIn से जुड़े होते है आप उनसे बातचीत करकर कंपनी और भर्ती के बारे में जानकारी ले सकते है और यहाँ पर अपनी qualification और स्किल्स के आधार पर जॉब पा सकते है |

LinkedIn पर अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी है तो आपको सामने से कोई कंपनी जॉब ऑफर कर सकती है और अगर आप कोई business करते है तो आप अपने business को LinkedIn पर promote कर उसे आगे बढ़ा सकते है और अपने business के लिए लोगो को हायर कर सकते है |  

और LinkedIn पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को भी promote कर सकते है LinkedIn पर आप अपने फील्ड से रिलेटेड एक्सपर्ट्स को follow कर उनसे बहुत कुछ सीख सकते हो LinkedIn को हम फ्री और प्रीमियम दोनों तरीको से इस्तेमाल कर सकते है |

LinkedIn कैसे चलाते है – LinkedIn ke features in hindi

LinkedIn किया है

अब हमको ये तो पता चल गया की LinkedIn किया होता है अब हम सीखेंगे की LinkedIn का इस्तेमाल कैसे करते है हम LinkedIn के एक एक फीचर के बारे में डिटेल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |

Homepage

जब आप LinkedIn app ओपन करते है तो सबसे नीचे लेफ्ट साइड में होम बटन दिखता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने LinkedIn का homepage ओपन होता है |

इस पर आपको वो सारी पोस्ट , फोटो , और वीडियोस दिखाई देते है जिन लोगो को आपने follow कर रखा है और आप यहाँ से इनको like , कमेंट , और शेयर कर सकते है |

My Network

ये ऑप्शन होम बटन के बिलकुल राईट साइड में होता है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप यहाँ से उन लोगो को देख सकते है जिन लोगो को आपने follow और जिन कंपनी pages को आपने follow कर रखा है

और आपको यहाँ पर आपके टॉपिक से रिलेटेड लोगो को follow और कम्पनीज को follow करने का सुझाव भी मिलता है | 

Post(+)

पोस्ट वाला आइकॉन LinkedIn app में बिलकुल सेंटर में होता है जिस पर क्लिक कर आप फोटो ,वीडियोस और कोई डॉक्यूमेंट भी add कर उसे पोस्ट कर सकते है

Jobs

जब आप अपना LinkedIn app ओपन करते है तो आपको जॉब्स वाला ऑप्शन बिलकुल नीचे राईट साइड में कोने में मिलता है जिस पर क्लिक कर आप अपनी स्किल्स के हिसाब से जॉब देख सकते है यहाँ पर आप अपनी qualification , स्किल्स और कंपनी को सेलेक्ट कर जॉब सर्च कर सकते है |

Notification

ये ऑप्शन आपको जॉब्स ऑप्शन के बिलकुल लेफ्ट साइड में मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ पर उन पोस्ट के notification मिलते है जिनको आपने follow कर रखा है |

और आपकी पोस्ट को जब कोई like , कमेंट , और शेयर करता है तो उसका भी notification आपको यहाँ पर मिलता है |

Discover

जब आप अपना app ओपन करते है तो सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में कोने में आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है और सबसे नीचे आपको discover का ऑप्शन मिल जाता है |

जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको आपकी स्किल और वर्क के हिसाब से कंपनी और लोगो को follow करने का सुझाव मिलता है |

और यहाँ से आप अपने नेटवर्क को भी मैनेज कर सकते है और जिन लोगो , ग्रुप्स और pages को follow कर रखा है उनको देख सकते है |

Messaging

ये फीचर आपको राईट साइड में सबसे ऊपर कोने में मिलता है जिस पर क्लिक कर आप लोगो को मेसेज कर सकते है उनसे बात कर सकते है इस पर आप unread, my connections , email और archived spam message को देख सकते है |

Search box

LinkedIn में आपको सबसे ऊपर सर्च बॉक्स मिलता है जिस पर आप किसी भी व्यक्ति , पोस्ट , नौकरी और कंपनी को सर्च कर सकते है और किसी भी व्यक्ति और कंपनी के लोगो को follow कर सकते है |

LinkedIn QR Code

इस फीचर की मदद से आप LinkedIn के QR कोड को गैलरी में save कर सकते है और उसे लोगो को शेयर कर सकते है जिसे लोग स्कैन करकर आपके LinkedIn अकाउंट में आ सकते है |

और उसे follow कर सकते है उसी तरह आप भी दुसरे लोगो के LinkedIn QR कोड को स्कैन कर उनसे जुड़ सकते है |

Stories

LinkedIn का ये फीचर facebook और instagram के स्टोरीज फीचर की तरह है आप LinkedIn पर भी इमेज और short वीडियोस के form में स्टोरी लगा सकते है

Events

जब आप अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको नीचे इवेंट्स का ऑप्शन मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आप ये देख सकते है की आपने कितने और कौन से इवेंट अटेंड किये है और आप यहाँ से अपना कोई इवेंट भी create कर सकते है |

Groups

इस फीचर को देखने के लिए आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और आपको ग्रुप्स का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर आप आपके द्वारा बनाए गए ग्रुप्स को देख सकते है |

या फिर यहाँ से आप एक नया ग्रुप बना सकते है और requested ग्रुप पर क्लिक कर किसी ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते है |

LinkedIn पर प्रोफाइल कैसे बनाये

LinkedIn पर आपकी प्रोफाइल का बहुत ज्यादा रोल होता है अगर आप LinkedIn के द्वारा जॉब पाना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफाइल कम्पलीट और बहुत अच्छी बनानी होगी |

क्योंकि अगर आपको कोई जॉब ऑफर करना चाहता है तो वो आपकी प्रोफाइल ही देखेगा इसलिए जब भी आप अपनी LinkedIn की प्रोफाइल बनाये तो तसल्ली से बनाये जल्दबाजी में नहीं उसमे अपनी सारी स्किल्स , qualifications और experiences mention करे |

Step:1 LinkedIn पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको view profile पर क्लिक करना है |

Step:2 आपको अपनी प्रोफाइल पर फोटो लगाने के लिए (+) प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर आपको add profile photo पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपनी गैलरी से या फिर फोटो लेकर प्रोफाइल फोटो लगा सकते है

step:3  अब आपको add section पर क्लिक करना है यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर सकते है यहाँ पर आपको प्रोफाइल फोटो , about , education , position , करियर ब्रेक , स्किल्स और एडिशनल के ऑप्शन मिल जाते है जिन्हें आप अपने हिसाब से भर सकते है |

LinkedIn से पैसे कैसे कमाए

यहाँ तक आपको LinkedIn के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी अब बात करते है की LinkedIn से पैसा कैसे कमाए LinkedIn से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है में आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप LinkedIn की मदद से पैसा कमा सकते है |

प्रोडक्ट या सर्विस सेल

LinkedIn पर आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस सेल करकर पैसा कमा सकते है अगर आप किसी फील्ड में माहिर है जैसे advertising , web designing , graphic designing etc. तो आप ऐसे clients को ढूंढकर जिन्हें इनकी जरूरत है उनके लिए काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है |

Affiliate Marketing

आपके LinkedIn पर अच्छे खासे followers है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते है आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करकर उसका लिंक उस पोस्ट में डाल सकते है जब भी कोई आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा इस तरह भी आप LinkedIn से पैसा कमा सकते है

LinkedIn के फायदे

  • LinkedIn पर आप बड़ी बड़ी कंपनियों और आप अपने फील्ड से रिलेटेड एक्सपर्ट्स लोगो के साथ जुड़ सकते है |
  • LinkedIn पर आपको नौकरी भी मिल सकती है यहाँ पर सेकड़ो नौकरियों की लिस्ट होती है और आप अपनी स्किल के अनुसार अप्लाई कर सकते है
  • अगर आप कोई business चलाते है तो आप यहाँ अपने business को भी promote कर सकते है और कस्टमर पा सकते है |
  • LinkedIn आपको अपना टैलेंट , स्किल्स और अनुभव को शेयर करने का मौका देता है आपको यहाँ पर आपके business के लिए business पार्टनर भी मिल सकता है |

LinkedIn का CEO कौन है

LinkedIn का CEO Ryan Roslansky है

LinkedIn का इतिहास

LinkedIn एक प्रोफेशनल social media प्लेटफार्म है जिसे 14 दिसम्बर 2002 को बनाया गया था और इसे 5 मई 2003 को लांच किया गया था |

ये एक अमेरिकन कंपनी है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 13 जून 2016 को 26.2 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था इस समय LinkedIn के लगभग 200 से अधिक देशो में 1 बिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है और LinkedIn का इस्तेमाल दिन पर्तिदिन बढ़ता जा रहा है

Conclusion : LinkedIn किया होता है और LinkedIn कैसे चलाते है

‘LinkedIn किया होता है और LinkedIn कैसे चलाते है’ मैंने इस आर्टिकल में आपको बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाने की कोशिश की है और Linkedin के एक एक फीचर को अच्छे से समझाया है |

फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है और में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको हमारा ये आर्टिकल ‘LinkedIn kiya hai aur LinkedIn kaise chalate hai’ पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो LinkedIn के बारे में बिलकुल बैसिक से डिटेल में जानना चाहते है |

Read Also : Twitter किया होता है और twitter कैसे चलाते है

Read Also : instagram किया होता है और instagram कैसे चलाते है in hindi

Leave a Comment