Quora एक questions and answers वाली वेबसाइट है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे की ‘Quora किया होता है और Quora कैसे चलाते है’
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमने इस आर्टिकल में आपको बिलकुल बैसिक से डिटेल में साधारण भाषा में समझाने कि कोशिश की है |
और में उम्मीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा तो चलिए फिर जानते है कि ‘Quora kiya hota hai aur Quora kaise chalate hai in hindi’
Quora का full form किया होता है
Quora का full form “Questions OR Answers” होता है |
Quora किया है – What is Quora in hindi
Quora एक questions and answers वाली वेबसाइट है जिस पर हम questions करते है और questions का जवाब भी देते है |
Quora पर आप किसी भी परकार का question कर सकते है और आपको बहुत जल्द उसका जवाब मिलता है और अगर आपको भी कोई जवाब आता है तो आप भी जवाब दे सकते है |
Quora पर किसी का answer उसकी निजी राय भी हो सकती है अगर आपको सवाल पूछना और जवाब देना अच्छा लगता है तो आप Quora पर अपना अकाउंट बना सकते है |
ये एक बिलकुल फ्री प्लेटफार्म है कोई भी इस पर फ्री में अकाउंट बना सकता है और अपनी नॉलेज बढ़ा सकता है Quora questions and answers वाली websites में number 1 है |
जिस पर आपको हर टॉपिक के सवाल जवाब और एक्सपर्ट्स मिल जाते है अगर आप भी किसी टॉपिक में माहिर है तो आप Quora पर अकाउंट बनाकर अपनी नॉलेज शेयर कर सकते है |
Quora की खास बात ये है की अब ये हिंदी में भी उपलब्ध है और लगभग अन्य 17 भाषाओ में भी उपलब्ध है और Quora का अपना app भी है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है |
Quora app कैसे चलाते है – Quora ke features in hindi

अब आपको Quora के बारे में थोड़ी बहुत तो जानकारी हो गई होगी की Quora किया होता है अब हम step by step Quora के features के बारे में सीखेंगे |
Home
जब आप Quora app ओपन करते है तो नीचे सबसे लेफ्ट साइड में होम बटन होता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको इस पेज पर उनसे रिलेटेड सारे questions and answers दिखाई देते है जिन टॉपिक्स को आपने follow किया है |
Quora आपको अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड टॉपिक सेलेक्ट करने का ऑप्शन देता है जिससे वो आपके इंटरेस्ट के हिसाब से ही पोस्ट दिखा सके जैसे आपका इंटरेस्ट technology , business और स्पोर्ट्स etc, में है तो आप इनको सेलेक्ट कर सकते है और इनसे रिलेटेड जानकारी ले सकते है
following
ये ऑप्शन आपको होम बटन के बिलकुल राईट साइड में देखने को मिलता है और जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें हम किसी टॉपिक से रिलेटेड ग्रुप्स को follow करते है |
जब हम कोई भी स्पेस follow करते है जिसमे हमारा इंटरेस्ट हो उनसे रिलेटेड अपडेट ,पोस्ट , question and answer etc. हमें यहाँ पर देखने को मिलते है |
Spaces
ये फीचर आपको notification बटन के बिलकुल लेफ्ट में मिलता है spaces को हिंदी में हम ‘मंच’ कहते है spaces एक तरह से facebook पेज और facebook ग्रुप की तरह होते है |
हमें जहाँ पर हमारे इंटरेस्ट के टॉपिक्स के हिसाब से बहुत सारे spaces देखने को मिल जाते है और जिन्हें हम follow करकर उनसे अपडेट पा सकते है
और यहाँ से हम अपना खुद का एक स्पेस भी create कर सकते है जिस भी टॉपिक के बारे में हमें काफी जानकारी हो |
Notification
इस फीचर के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे ये आपके लगभग सारे social media प्लेटफार्म में देखने को मिल जाता है ये Quora app में बिलकुल नीचे राईट साइड में आपको देखने को मिलता है |
यहाँ पर आपको वो सारी पोस्ट की notification मिलती है जिनको आपने follow कर रखा है और आप जब कोई पोस्ट करते है तो उससे रिलेटेड अपडेट भी आपको यहाँ पर मिलती है |
Bookmark
अगर आपको कोई पोस्ट(question and answer) अच्छी लगी हो या आप उसे बाद में भी देखना चाहते हो तो आप उसे बुकमार्क भी कर सकते है उसके लिए आपको नीचे थ्री डॉट पर क्लिक करना है |
और यहाँ से बुकमार्क कर देना है और बुकमार्क की गई पोस्ट को देखने के लिए आपको ऊपर लेफ्ट साइड कोने में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और नीचे आपको बुकमार्क का ऑप्शन मिल जायेगा जहां से आप बुकमार्क की गई पोस्ट को देख सकते है |
Messages
जब आप अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको मेसेज का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक कर आप पर्सनली किसी को मेसेज कर सकते है और उससे इस तरह बातचीत कर सकते है
Your content & Stats
जब आप अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको ये फीचर देखने को मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपने जो भी पोस्ट किया है उसपर आपको कितने व्यूज , upvotes , कमेंट्स और shares etc. मिले है उस सब की जानकारी आपको यहाँ पर मिलती है |
Search
ये ऑप्शन आपको सबसे ऊपर राईट साइड कोने में मिलता है जिस पर क्लिक कर आप अपने question सर्च कर सकते है या फिर किसी टॉपिक से रिलेटेड कोई space सर्च कर उसे follow कर सकते है |
Dark theme
जब आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करते है तो ये ऑप्शन आपको सबसे नीचे राईट साइड में मिलता है इसका आइकॉन बल्ब जैसा होता है |
जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपको तीन तरह की थीम मिलती है लाइट , डार्क और ऑटो आप अपने अनुसार किसी एक को सेलेक्ट कर अपनी Quora स्क्रीन पर लगा सकते है |
Quora में भाषा कैसे change करे
आप Quora में दो तरीके से भाषा बदल सकते है पहला – आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है नीचे आपको राईट साइड में थ्री डॉट का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है |
और यहाँ से आप किसी भी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते है जिस भी लैंग्वेज में आप Quora app को इस्तेमाल करना चाहते है लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के बाद आपको + प्लस लैंग्वेज आइकॉन पर क्लिक करना है और जो भी लैंग्वेज आपने सेलेक्ट की है वो लैंग्वेज Quora app पर लग जाएगी |
दूसरा तरीका – आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद नीचे लेफ्ट साइड में सेटिंग पर क्लिक करना है और लैंग्वेज को सेलेक्ट करकर यहाँ से लैंग्वेज लगा देनी है इस तरह आप आसानी से लैंग्वेज बदल सकते है |
Quora पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाये
आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर एक बार और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है और एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यहाँ से आप अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते है और अपना नाम और bio भी एडिट कर सकते है |
प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर आप यहाँ से ये भी देख सकते है की आपको कितने लोग follow कर रहे है और आप कितने लोगो को follow कर रहे है आपने कितने questions के answers दिए है और कितने आपने question किये है ये सभी जानकारी भी आप यहाँ देख सकते है |
Quora पर अपना सवाल कैसे करे
जब आप Quora app ओपन करते है तो नीचे राईट साइड कोने में आपको +प्लस का आइकॉन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है और जो भी आपका सवाल है उसको टाइप कर देना है और add पर क्लिक करना है इस तरह आपका question add हो जायेगा |
Quora पर question पूछने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
- सबसे पहले आप Quora पर ये चेक कर लें की जो आप question पूँछ रहे है वो Quora पर पहले से तो मौजूद नहीं है |
- अपने question को सिंपल और short रखे
- question add करने से पहले आप उसकी ग्रामर और स्पेल्लिंग जरूर चेक कर लें |
Quora पर answer कहाँ दें
जब आप अपना Quora app ओपन करते है तो आपको नीचे बिलकुल सेंटर में पेंसिल का आइकॉन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ पर बहुत सारे question देखने को मिलेंगे जो पर्तिदिन पूंछे जाते है
आप इन questions में से जिस भी question का answer देना चाहते तो उस question के नीचे पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे और क्लिक करने के बाद आप अपना answer टाइप करकर पोस्ट कर सकते है |
Quora पर answer कैसे दें
Quora पर answer देने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए
- जब आप Quora पर किसी question का जवाब दें तो घुमा फिराकर ना दे बिलकुल exact और छोटा answer देने की कोशिश करे क्योंकि यूजर सही और छोटा answer पढना पसंद करता है |
- Answer पब्लिश करने से पहले आप उसे एक दो बार जरूर पढ़े और ये एनालाइज करे की ये यूजर को पसंद आएगा या नहीं क्योंकि आपका answer लाखो Quora users तक पहुँच सकता है इसलिए किसी सवाल का जवाब ध्यानपूर्वक और सटीक देने की कोशिश करे क्योंकि आपका जवाब लोगो के लिए जानकारी का मुख्य स्त्रोत होता है |
- आप अपने दिए गए answer में इमेज भी add कर सकते है क्योंकि इमेज add करने से आप का answer आकर्षक और अच्छा लगता है जिससे यूजर को समझने में आसानी होती है पर वो ही इमेज add करे जो आपके answer से मिलती जुलती है आप अपने answer में किसी टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक भी कर सकते है |
- Quora पर आप अपनी answer को एडिट भी कर सकते है मानलो आपने एक वर्ष पहले कोई answer दिया और अब उसमे कुछ बदलाव हो गया है तो आप आसानी से अपने question and answer को अपडेट कर सकते है |
Quora में upvotes किया होता है
जिस तरह facebook और instagram में like बटन होता है उसी तरह Quora में upvotes बटन होता है जब हमें facebook पर कोई पोस्ट पसंद आती है तो हम उसे like बटन दबाकर like करते है
उसी तरह जब हमें Quora पर कोई answer पसंद आता है तो हम उसे upvotes करते है और जितने ज्यादा हमारे answer पर upvotes होते है तो Quora हमारे ही answer को दिखाता है और उसे सबसे ऊपर रखता है |
Quora में downvotes किया होता है
जिस तरह अन्य किसी social media प्लेटफार्म पर dislike बटन होता है और हमें कोई पोस्ट पसंद नहीं आता है तो हम उसे dislike करते है उसी तरह Quora पर downvotes बटन होता है |
जब हमें कोई answer पसंद नहीं आता है तो हम उसे downvote करते है और अगर किसी question पर ज्यादा downvotes होते है तो Quora उस answer को ऊपर नहीं रखता है और इसकी रैंकिंग घट जाती है , तो Quora उसी answer को ज्यादा महत्तव देता है जिस पर ज्यादा upvotes होते है |
Quora के किया किया फायदे है
- आपको Quora पर आपके सारे सवालो कि जवाब मिल जाते है वो भी बहुत कम समय में
- आप Quora पर अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड टॉपिक्स के spaces से जुड़कर बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते है और उसमे एक्सपर्ट बन सकते है |
- आप Quora पर question and answer की मदद से अपने business को promote कर सकते है और उसे आगे बढ़ा सकते है |
- Quora पर आप पैसा भी कमा सकते है Quora पार्टनर प्रोग्राम से जुड़कर
- Quora पर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डालकर उस पर बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते है और अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
Quora के CEO कौन है
Quora के वर्तमान CEO Adam D’Angelo है जो अमेरिका के रहने वाले है |
Quora का इतिहास
Quora एक अमेरिकन वेबसाइट है जिस पर questions and answers किये जाते है Quora की स्थापना जून , वर्ष 2009 में की गई थी इसकी स्थापना Quora के भूतपूर्व कर्मचारी Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने की थी |
और Quora site को सर्वाधिक रूप से जून , 2010 में सभी के लिए लांच किया गया और ये एक बिलकुल फ्री वेबसाइट है वर्तमान समय में लगभग ये 20 भाषाओ में उपलब्ध है और Quora users की संख्या लगातार दिन पर्तिदिन बढती जा रही है |
Conclusion : Quora किया है और Quora कैसे चलाते है
‘Quora किया होता है और Quora कैसे चलाते है इन हिंदी’ मैंने आपको इस आर्टिकल में Quora के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है इसके एक एक फीचर को डिटेल में समझाया है |
फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है और में उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो बिलकुल बैसिक से डिटेल में जानना चाहते है की ‘Quora kya hai aur Quora ka istemal kaise karte hai’
Read Also : Twitter किया होता है और twitter कैसे चलाते है
Read Also : instagram किया होता है और instagram कैसे चलाते है in hindi
Read Also : LinkedIn किया है और LinkedIn कैसे चलाते है-hindi