RAM किया है RAM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi

RAM एक volatile मेमोरी होती है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल ‘RAM किया है RAM की सम्पूर्ण जानकारी इन हिंदी’ में बिलकुल बैसिक से डिटेल में RAM के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए RAM के बारे में विस्तार से जानते है |

RAM का full form किया होता है

RAM का full form ‘Random Access Memory’ होता है जिसे हम main मेमोरी और प्राइमरी मेमोरी भी कहते है इसे और भी नामों से जाना जाता है जैसे volatile मेमोरी , फिजिकल मेमोरी etc.

RAM किया होता है – What is RAM in hindi

RAM किया है

RAM एक volatile मेमोरी होती है जिसमे डाटा अस्थाई रूप में संग्रहीत रहता है मतलब जब तक आपका phone या कंप्यूटर on रहेगा तब तक ही इसमें डाटा संग्रहीत रहता है |

जैसे ही आपका phone या कंप्यूटर बंद हो जाता है तो इसमें से सारा डाटा मिट जाता है इसलिए इसे volatile मेमोरी कहा जाता है हम अपने phone या कंप्यूटर में वर्तमान में जो काम कर रहे होते है वो काम RAM पर ही होता है |

हम अपने phone या कंप्यूटर में जब भी कोई software या एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है तो वो हमारे phone की इंटरनल मेमोरी या सेकंड्री मेमोरी में इनस्टॉल होता है |

और जब भी हम उस एप्लीकेशन को रन कराते है तो वो हमारी RAM मेमोरी में ओपन होता है इसलिए हमें RAM मेमोरी की जरूरत पड़ती है |

हम कोई भी गेम खेलना चाहें या फिर कोई एप्लीकेशन यूज करना चाहें तो उसके लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है और वो स्पेस हमें RAM परदान करती है |

आप जब एक साथ कोई एप्लीकेशन यूज करते है तो आपका phone slow काम करने लग जाता है ये इसलिए होता है की आपकी RAM मेमोरी भर जाती है और उसको क्लियर करने के बाद फिर से हमारा phone अच्छे से काम करने लगता है |

इसलिए अगर आप ज्यादा app एक साथ यूज करना चाहते है तो आपको ज्यादा RAM लेनी चाहिए अगर में आपको और अच्छे से समझाऊ तो जब आप अपने phone पर एक साथ कई एप्लीकेशन ओपन कर लेते है

और अचानक से आपका phone बंद हो जाता है तो जब आप दोबारा अपना phone ओपन करते है तो जिन apps को आप यूज कर रहे थे वो सारे गायब हो जाते है और फिर दोबारा से आपको उन apps को ओपन करना होता है |

तो वो जो सारा काम हो रहा था वो RAM मेमोरी में हो रहा था और mobile के बंद होने से वो सारा डाटा मिट गया इसलिए इसे volatile मेमोरी कहा जाता है |

अब आपको समझ में आ गया होगा की RAM मेमोरी किया होती है RAM मेमोरी का स्टोरेज सेकंड्री मेमोरी के स्टोरेज से बहुत कम होता है RAM मेमोरी का स्टोरेज phone में 2gb , 3gb , 4gb , 6gb और 8gb तक होता है जितना खर्च 1gb RAM को बनाने में आता है उतने खर्च में 16gb secondry मेमोरी बन जाती है |

इस मेमोरी को Random Access Memory कियूं कहा जाता है

RAM में जो डाटा या निर्देश संग्रहीत होता है वो cells में स्टोर होता है वो cells , columns और rows से मिलकर बने होते है और उनका अपना एक यूनिक एड्रेस होता है जिसे हम cell पाथ कहते है |

CPU इनसे जब भी कोई डाटा उठाता है तो वो sequence में डाटा नहीं उठाता है वो RAM से डाटा को Randomly Access करता है इसलिए शायद इसी विशेषता के कारण इसे Random Access Memory कहा जाता है |

RAM के परकार – Types of RAM in hindi

हमने यहाँ तक ये तो जान लिया की RAM किया होता है अब हम जानेंगे की RAM कितने परकार का होता है , RAM मुख्य रूप से दो परकार का होता है

  1. SRAM
  2. DRAM

SRAM किया होता है – What is SRAM in hindi

SRAM का full form ‘Static Random Access Memory’ होता है जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है की Static यानि स्थायी इसमें डाटा को रखने के लिए इसे बार बार रिफ्रेश नहीं करना पड़ता है इसमें डाटा स्थिर रहता है |

लेकिन ये एक volatile मेमोरी है जब तक हमारे सिस्टम को पॉवर मिलती रहेगी तब तक डाटा मोजूद रहेगा जैसे ही पॉवर मिलनी बंद हो जाती है तो सारा डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है |

Characterstics(विशेषताएं) Of SRAM

  • इसको रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है
  • इसकी durability अधिक होती है
  • ये ज्यादा पॉवर का इस्तेमाल करती है
  • ये DRAM कि तुलना में महंगी होती है
  • इसका साइज़ ज्यादा होता है
  • इसको cache मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है

DRAM किया है – What is DRAM in hindi

DRAM का full form ‘Dynamic Random Access Memory’ होता है ये बिलकुल SRAM मेमोरी के विपरीत होता है इसमें जो शब्द डायनामिक है उसका मतलब है ‘चलायमान’

अर्थात इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए इसे लगातार रेफेरेश करना पड़ता है जब इसमें डाटा स्टोर होता है | आजकल लगभग सभी उपकरण में जैसे smartphones , computers , laptops और tablets etc. में DRAM मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है |

क्योंकि इससे डाटा को randomly प्राप्त किया जा सकता है और ये नए डाटा को अपने आप स्टोर करते रहता है जिससे CPU तेजी से काम करता है और ये भी एक volatile मेमोरी है |

जब तक इसमें पॉवर सप्लाई रहती है तब तक ही इसमें डाटा स्टोर होता है पॉवर सप्लाई बंद होने पर इसका सारा डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है |

Characterstics(विशेषताएँ) Of DRAM

  • इसकी durability कम होती है SRAM की तुलना में
  • इसको लगातार रिफ्रेश करना पड़ता है
  • ये SRAM कि तुलना में सस्ती होती है
  • इसकी स्पीड कम होती है
  • इसको SRAM कि तुलना में कम पॉवर चाहिए होती है
  • इसकी साइज़ भी कम होती है
  • इसको भी cache मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है

Characterstics(विशेषताएँ) Of RAM

  • RAM कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती है
  • ये एक volatile मेमोरी होती है जब तक पॉवर on होती है तब तक ही इसमें डाटा स्टोर रहता है |
  • RAM की साइज़ दुसरे स्टोरेज डिवाइस कि मुकाबले कम होती है
  • ये मेमोरी CPU का भाग होती है इसके बिना कंप्यूटर काम नहीं कर सकता |
  • RAM बहुत महंगी होती है
  • इसमें स्टोर डाटा को Randomly Access किया जा सकता है
  • ये एक अस्थायी मेमोरी है परन्तु ये बहुत तेज होती है
  • सारे applications , instructions और प्रोग्राम इसी मेमोरी में चलते है
  • इसे कंप्यूटर की working मेमोरी भी कहा जाता है

ज्यादा RAM होने के क्या फायदे है

ज्यादा RAM होने से आपके कंप्यूटर की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है और आपका कंप्यूटर तेजी से काम करता है अगर आपकी ज्यादा RAM है तो आप एक साथ कई काम आसानी से कर सकते है |

आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस अच्छी रहती है अगर आपके कंप्यूटर की RAM कम है और आप एक साथ कई काम करते है तो आपका कंप्यूटर हैंग होने लगता है इसलिए ज्यादा RAM के अपने ही फायदे होते है |

कंप्यूटर की RAM कितनी होती है

कंप्यूटर कि RAM आपके काम पर निर्भर करती है की आप क्या काम करते है उस RAM का आप कंप्यूटर खरीदते है लेकिन हम अपने घरो में 4 से 6gb RAM का कंप्यूटर इस्तेमाल करते है अगर आप कोई प्रोफेशनल काम करते है तो उसके लिए 8gb से ऊपर का RAM का इस्तेमाल किया जाता है

RAM कितना होना जरूरी है

अगर हम mobile की बात करे तो आजकल apps का साइज़ भी लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आपके mobile का 2gb RAM तो कम से कम होना चाहिए |

आमतौर पर आजकल तो 4 से 6gb RAM तक mobile इस्तेमाल में आ रहे है अगर आप भी एक साथ कई सारे apps रन करते है और हैंगिंग की कोई समस्या ना आये तो आप 4 से 6gb वाले smartphone की और देख सकते है |


जिसमे आप आसानी से कई सारे apps का इस्तेमाल कर पाएंगे और आपका mobile तेजी से काम करेगा और हैंग की कोई समस्या देखने को नहीं मिलेगी |

Conclusion : RAM किया है RAM की सम्पूर्ण जानकारी in hindi

मैंने आपको इस आर्टिकल में बिलकुल बैसिक से डिटेल में समझाने की कोशिश की है में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा फिर भी आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूँछ सकते है |

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल ‘RAM kya hai RAM ki sampoorn jankari in hindi’ पसंद आया है तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो RAM के बारे में डिटेल में जानना चाहते है |

Read Also : Twitter किया होता है और twitter कैसे चलाते है

Read Also : instagram किया होता है और instagram कैसे चलाते है in hindi

Read Also : LinkedIn किया है और LinkedIn कैसे चलाते है-hindi

Read Also : Quora किया है और Quora कैसे चलाते है in hindi

Leave a Comment