Chat GPT क्या है | किया यह गूगल को टक्कर दे सकता है ?
Chat GPT, 30 नवम्बर 2022 को लांच हुआ है इसेOpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है.
लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है. Chat GPT का full form (Generative Pre-trained Transformer) है
यह एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है।
चैट जीपीटी की विशेषताएं
– कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
– आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।- अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं
क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है?
वर्तमान की बात करें Chat GPT गूगल को Replace नहीं कर सकता है क्योंकि इसके पास बहुत ही सीमित जानकारी है,
जबकि इसके विपरीत गूगल के पास डेटा का विशाल भण्डार है आपको हर प्रकार की जानकारी गूगल पर मिल जायेगी.
इन सब कारणों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि फिलहाल तो Chat GPT के पास गूगल को Replace करने की योग्यता नहीं है.